Advertisement

महंगी वैनिटी कार पर ट्रोल हुए कपिल, लोगों ने पूछा- अब किसे जूता मारोगे?

कपिल शर्मा ने कुछ दिन पहले नई वैनिटी वैन की तस्वीरें साझा की थीं. इन तस्वीरों की वजह से अब वे सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं.

कपिल शर्मा और उनकी वैनिटी वैन कपिल शर्मा और उनकी वैनिटी वैन
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

कपिल शर्मा ने होली के दिन नई वैनिटी वैन की कुछ तस्वीरें साझा की थीं. लेकिन कॉमेडियन-एक्टर को कहां मालूम था कि वह इन तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो जाएंगे. लग्जरी वैनिटी वैन की फोटोज शेयर करने पर लोगों ने उनका मजाक उड़ाया है.

एक यूजर ने इन तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, तुम्हारी वैनिटी में बार तो है ना, दारू के बिना कैसे चलेगा तुम्हारा शो और लोगों को मारने के लिए चप्पल भी रखना. दूसरे यूजर ने लिखा, नई वैनिटी तो मिल गई पर शो की टीआरपी कहां से लाओगे. यकीन से कह सकता हूं कि तुम ओवर कांफिडेंट हो. अब अपने नए शो में किस कलाकार को जूता मारोगे. तुम एक स्वीर्थी इंसान हो, जिसके लिए पूरी दुनिया जीरो है.

Advertisement

नए शो से पहले कपिल को मिली लग्जरी वैनिटी वैन, PHOTOS

बता दें, इस वैनिटी कार को दिलीप छाबड़िया ने डिजाइन किया है. इसका लुक काफी लग्जरी है. कपिल सोनी चैनल पर  ‘फैमिली टाइम विथ कपिल शर्मा’ के साथ वापसी कर रहे हैं. ये शो बच्चों के डांस रियलिटी शो की जगह दिखाया गया जाएगा.

नए शो के साथ कपिल शर्मा 6 महीने के ब्रेक के बाद टीवी पर दोबारा वापसी कर रहे हैं. ब्लड प्रेशर की परेशानी, गुस्सा और डिप्रेशन के चलते कपि‍ल को अपने कॉमेडी शो को बंद करना पड़ा था. नशे की लत से उबरने के लिए कपिल ने बेंगलुरु के एक रिहैबीलिएशन सेंटर से मदद भी ली थी. बाद में उनकी दूसरी फिल्म फिरंगी रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर नाकाम हो गई.

मौत के बाद श्रीदेवी का सुपर ग्लैमरस वीडियो हुआ वायरल

Advertisement

चर्चा है कि कपिल के नए प्रोजेक्ट में उनके पुराने साथी भी नजर आ सकते हैं. खैर, कपिल को दोबारा टीवी पर देखना दिलचस्प होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement