Advertisement

Kapil Sharma weight gain story: 'फिरंगी' के फ्लॉप होने का कपिल शर्मा पर हुआ ऐसा असर, बढ़ गया 20 किलो वजन

28 जनवरी को कपिल शर्मा का स्टैंडअप कॉमेडी शो नेटफ्लिक्स पर आ रहा है. इसका नाम है 'कपिल शर्माः आय एम नॉट डन येट'. हाल ही में कॉमेडियन अपने दोस्त और कॉमिक स्टैंडअप अनुभव सिंह बस्सी संग रू-ब-रू हुए. इस दौरान दोनों ने स्टैंडअप एक्ट के साथ और भी कई चीजों पर बात की.

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST
  • 28 जनवरी को रिलीज होगा कपिल का स्टैंडअप कॉमेडी शो
  • खुद की वेट लॉस जर्नी का उड़ाया कॉमेडियन ने मजाक

कॉमेडियन कपिल शर्मा इंडस्ट्री का हिस्सा कई सालों से हैं. इन्होंने अपने हिस्से की हिट और फ्लॉप फिल्में देखी हैं. अब 28 जनवरी को कपिल शर्मा का स्टैंडअप कॉमेडी शो नेटफ्लिक्स पर आ रहा है. इसका नाम है 'कपिल शर्माः आय एम नॉट डन येट'. हाल ही में कॉमेडियन अपने दोस्त और कॉमिक स्टैंडअप अनुभव सिंह बस्सी संग रू-ब-रू हुए. इस दौरान दोनों ने स्टैंडअप एक्ट के साथ और भी कई चीजों पर बात की. कपिल शर्मा ने अपने वेट लॉस जर्नी के बारे में खुलकर बताया. इस बातचीत के दौरान अनुभव ने कपिल को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद वे फोटोज दिखाईं, जिसके पीछे की एक स्टोरी रही है. इनमें से एक थी कपिल शर्मा की सुबह में वर्कआउट करते हुए की फोटो जो कॉमेडियन ने 19 दिसंबर 2016 में पोस्ट की थी. 

Advertisement

कपिल ने बयां किया 72 किलो के होने का किस्सा
फोटो के बारे में बताते हुए कपिल ने मजाक करते हुए कहा कि यह फोटो फिल्म 'फिरंगी' की शूटिंग के दौरान की है. मैं उस समय अक्षय कुमार बन गया था. रोज सुबह साढ़े चार बजे उठना और खुले में वर्कआउट करना. बेहद शानदार दिन थे वे. मैंने अपना पैसा लगाकर फिरंगी फिल्म बनाई थी. मैंने इस फिल्म से कुछ नहीं कमाया. हां, लेकिन एक अच्छी बॉडी जरूर उस दौरान बना ली थी. सुबह साढ़े चार बजे उठना, वर्कआउट करना. मैं एकदम अक्षय कुमार बन गया था. एक्सरसाइज के बाद मैं नाश्ता करता था और सुबह 7 बजे सेट्स पर पहुंच जाता था. यह तब उस समय की फोटो है. 

अनुभव सिंह ने कपिल से पूछा कि कब आपको लगा कि यह सभी कुछ बेकार की चीजें हैं. इसपर कॉमेडियन ने कहा कि इस फोटो में मैं 72 किलो का हूं. मैंने फिर वजन बढ़ा लिया, जब फिल्म फ्लॉप हुई मैं दोबारा 92 किलो का हो गया. मुझे आज भी अहसास होता है कि मुझे इसी शेप में वापस जाना है. 72 किलो का हो गया था अब फिर से 92 किलो का हो गया हूं. 

Advertisement

आखिर कौन है वो इंसान, जिसे कॉमेडी से भी ज्यादा पसंद करते हैं Kapil Sharma?

अनुभव और कपिल ने इस बातचीत के दौरान दोनों के पास मौजूद सेंस ऑफ ह्यूमर को लेकर भी बात की. अनुभव ने कहा कि मुझे सेंस ऑफ ह्यूमर मेरी मां से मिला. कपिल ने कहा कि मुझे अपने दोनों पैरेंट्स से मिला. जब मैं छोटा था तो मैं अपने पैरेंट्स का बहुत लड़ते हुए देखता था. उस समय दोनों एक दूसरे को पंचलाइन्स बोलते थे. मेरे पापा, मेरी मां की काफी नकल उतारते थे. कई बार तो मैं खुद ही दोनों की लड़ाई को रोकता नहीं था, क्योंकि मिमिक्री देखने को मिल जाती थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement