Advertisement

जब बेटी अनायरा को हंसाने में फेल हुए कपिल, पत्नी गिन्नी ने चुटकी में कर दिखाया

टेलीविजन इंडस्ट्री के कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' में एक खुलासा किया. किस तरह उनकी पत्नी गिन्नी ने उन्हें सिखाया था रोते बच्चों को कैसे चुप करवाना है.

kapil sharma kapil sharma
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST

टेलीविजन इंडस्ट्री के कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' में एक खुलासा किया. किस तरह उनकी पत्नी गिन्नी ने उन्हें सिखाया था रोते बच्चों को कैसे चुप करवाना है. उन्होंने ये बात अपने हाल ही के एपिसोड में बताई. जब उनके यहां नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत बतौर गेस्ट की तरह पहुंचे थे. 
देखें: आजतक LIVE TV

कपिल के इस शो में नेहा ओर रोहनप्रीत ने खूब एन्जॉय किया. बता दें की कपिल ने नेहा और रोहनप्रीत के साथ एक गेम खेला. उन्होंने कपल को एक-एक डॉल दी और कहा कि उन्हें ऐसे ट्रीट करना है जैसे असली बच्चे हों. इसके बाद कपिल ने दोनों से एक सवाल किया ओर पूछा कि वो रोते हुए बच्चे को कैसे हंसाएंगे? 

Advertisement


उनके इस नेचर को देखकर कपिल ने अपना एक किस्सा शेयर किया ओर बताया 'जब उनकी बेटी अनायरा काफी छोटी थी और रोती थीं. तो उन्हें आईडिया नहीं था कैसे चुप कराना है. कपिल ने बताया उनकी पत्नी झट से अनायरा को शांत कराकर हसाने लगती थी. तब उनकी पत्नी गिन्नी ने उन्हें सिखाया कि फनी ओर अजीब फेस बनाकर बच्चे को हंसाया जा सकता है. 

बता दें की कपिल और गिन्नी चतरथ ने 12 दिसंबर 2018 को शादी की थी और 10 दिसबंर 2019 को उन्होंने एक प्यारी सी बेटी अनायरा को जन्म दिया. कपिल की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. उनके फैंस अपने लाइक्स ओर कमेंटस द्वारा बेहद प्यार देते है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement