Advertisement

कपिल ने अली असगर को कहा-दादी, B'day पर ऐसे किया विश

कपिल शर्मा के शो में दादी की रोल में नजर आने वाले एक्टर अली असगर को उनके बर्थ डे पर कपिल ने बहुत ही खास अंदाज में विश किया है...

अली असगर और कपि‍ल शर्मा अली असगर और कपि‍ल शर्मा
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

साल की शुरुआत में कपिल शर्मा और उनके कॉमेडी शो की टीम के बीच हुई अनबन के बाद शो ये कई बड़े कलाकार चले गए थे. इस नुकसान का खामियाजा अभी तक कपिल को भुगतना पड़ रहा है. अपने को एक्टर अली असगर के बर्थडे पर कपिल ने ट्विटर पर उन्हें बड़ा ही इमोशनल बधाई संदेश लिखा है.

शुक्रवार को टीवी एक्टर अली असगर के बर्थडे पर कपिल ने जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि हैप्पी बर्थ-डे अली असगर भाई. मैंने अपनी दादी को कभी भी नहीं देखा, मेरे लिए आप ही मेरी दादी हो. आपके लिए बहुत सारा प्यार.

Advertisement

कपिल के ट्वीट का जवाब देते हुए अली ने लिखा कि मेरे लिए तुम हमेशा मेरे बिट्टू रहोगे. आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. भगवान आप पर भी कृपा बनाये रखे.

विदेश में 'फिरंगी' की शानदार शुरुआत, किया इतने का कलेक्शन

बता दें कि साल की शुरुआत में फ्लाइट में हुई लड़ाई के बाद सुनील ग्रोवर ने शो छोड़ दिया था. सिर्फ सुनील ही नहीं बल्कि कपिल के बुरे बर्ताव के कारण अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा ने भी कपिल का साथ छोड़ दिया था. बाद में चंदन ने कपिल के शो को दोबारा ज्वाइन कर लिया लेकिन अली और सुनील ने वापसी से मना कर दिया था.

कपिल से लड़ाई के बाद दिल्ली में लाइव शो करेंगे डॉ मशहूर गुलाटी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement