Advertisement

OMG! अब कपिल शर्मा पर लगा चोरी का आरोप

कपिल की कॉमेडी क्या उनकी अपनी नहीं है... इस कॉमेडियन ने लगाया है उन पर अपना एक्ट चुराने का आरोप.

कपिल शर्मा और अबिजीत गांगुली कपिल शर्मा और अबिजीत गांगुली
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

ऐसा लगता है सुनील ग्रोवर से झगड़े बाद कपिल शर्मा के बुरे दिन शुरू हो गए हैं. हाल ही में स्टैंड-अप कॉमेडियन अबिजीत गांगुली ने कपिल पर चोरी का आरोप लगाया है.

अबिजीत ने अपने फेसबुक अकाउंट पर ए‍क नोट लिखते हुए कपिल के शो का एक वीडियो भी शेयर किया है. अबिजीत का कहना है कि यह एक्ट उनका है जिसे कपिल ने अपने शो पर इस्तेमाल किया है. इसी के साथ अबिजीत ने अपने वीडियो का लिंक भी अपनी पोस्ट में शेयर किया है.

Advertisement

सुनील से झगड़े के बाद काफी बदल गए हैं कपिल शर्मा!

अभी तक इस मामले में कपिल या उनकी टीम का कोई बयान नहीं आया है. लास्ट वीकेंड पर ही कपिल के शो ने 100 एपिसोड पूरे किए हैं.

कपिल शर्मा के शो में आ रही हैं कॉमेडी नाइट्स की 'बुआजी'

हाल ही में जारी हुए प्रोमो में कपिल शर्मा ने कहा, 'मैं उन सभी हस्तियों का आभारी हूं जो अलग-अलग बैकग्राउंड से हमारे शो में आए हैं. मैं अपनी टीम और उन लोगों को भी धन्यवाद देना चाहूंगा जो अब मेरे साथ नहीं हैं.' द कपिल शर्मा शो के 100 एपिसोड पूरे होने पर डॉ. मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा को बधाई दी वहीं शो के दूसरे मेंबर्स ने भी उनके काम की सराहना की जो कभी कपिल शर्मा के शो का हिस्सा थे.

Advertisement

'द कपिल शर्मा शो' के 100 एपिसोड पूरे, सुनील ग्रोवर को कहा शुक्रिया

बता दें कि कपिल शर्मा का सुनील ग्रोवर के साथ हुए विवाद के बाद से शो की कास्ट कई लोगों ने कपि‍ल को अलविदा कह दिया है. इसके बाद कपिल के शो में दूसरे कॉमेडियन्स ने एंट्री की है लेकिन वो उतना कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement