Advertisement

Karan Johar ने अनाउंस किया नया शो, बॉलीवुड के बड़े सीक्रेट्स से उठेगा पर्दा

कॉफी विद करण के बाद करण जौहर एक नई सीरीज लेकर हाजिर होने वाले हैं. अगर आप कॉफी विद करण को एंजॉय करते हैं, तो यकीनन आप धर्मा प्रोडक्शन की नई सीरीज को बहुत एंजॉय करने वाले हैं. ऐसा हमारा नहीं, करण जौहर का वादा है. करण नई सीरीज में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सीक्रेट खोलने वाले हैं.

करण जौहर करण जौहर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

सरप्राइज... सरप्राइज... सरप्राइज करण जौहर (Karan Johar) एक नया शो लेकर हाजिर होने वाले हैं. टेंशन मत लीजिये ये बातें हवा में नहीं की जा रही हैं. करण जौहर ने खुद इस शो की अनाउंसमेंट की हैं. मजेदार बात ये है कि इस शो में करण एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बड़े राज खोलते दिखेंगे. चलिये अब बिना देर किये हुए शो के बारे में थोड़ा डिटेल में जान लेते हैं. 

Advertisement

करण जौहर का नया शो 
करण जौहर का चैट शो कॉफी विद सीजन 7 फैंस को खूब पसंद आ रहा है. चैट शो पर करण सेलेब्स से उनके मन की बात उगलवाने के लिये मशहूर हैं. ना... ना... करते हुए भी कॉफी विद करण पर आये गेस्ट दिल की बात कह ही जाते हैं. बस अगले दिन बॉलीवुड सेलेब्स के यही सीक्रेट्स हर जगह छाए होते हैं. अगर आप भी सेलिब्रिटीज की इन मसालेदार बातों को एंजॉय करते हैं, तो अब एंटरटेनमेंट का डबलडोज लेने के लिये रेडी हो जाइये. 

फिल्ममेकर करण जौहर ने नये शो Showtime के लिये Disney+ Hotstar से हाथ मिलाया है. ग्लोबल डिजनी फैन इवेंट D23 Expo में करण ने नये शो की अनाउंसमेंट की है. यही नहीं, इस शो के साथ करण OTT प्लेटफॉर्म पर कॉफी विद करण का नया सीजन भी होस्ट करते नजर आयेंगे.

Advertisement

नये शो पर बात करते हुए करण जौहर ने कहा कि Disney+ Hotstar के साथ नये कोलैबरेशन के लिये काफी एक्साइटेड हूं. वहीं कॉफी विद करण के साथ धर्मा प्रोडक्शन की नई सीरीज Showtime की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. ये शो एंटरटेनमेंट जगत के बड़े सीक्रेट से पर्दा उठाएगा.  

महाभारत शो की हुई घोषणा 
कॉफी विद करण 8 और शोटाइम के अलावा Disney+ Hotstar पर महाभारत भी शुरू होने जा रहा है. Disney+ Hotstar के तीन नये शो के बारे में जानने के बाद फैंस इन्हें लेकर काफी एक्साइटेड हैं. जाहिर सी बात है कि जब एक ही प्लेटफॉर्म पर इतना सारा मसालेदार कंटेंट देखने को मिलेगा, तो किसे खुशी किसे नहीं होगी. 

देखना होगा कि जो करण अब तक कॉफी विद करण में आसानी से बॉलीवुड सेलेब्स के सीक्रेट जान लेते थे. वो Showtime में क्या नया करने वाले हैं. हालांकि, अभी ये पता नहीं चल पाया है कि ये शोज कबसे ऑन एयर होने वाले हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement