
बॉलीवुड में वैसे तो बहुत सारे सिंगर्स हैं, लेकिन एक सिंगर ऐसा है, जिसे 90 के दशक के यंगस्टर्स ने खूब सुना होगा. वह कोई और नहीं, बल्कि कुमार सानू हैं. बॉलीवुड में रोमांटिक गानों का इन्हें किंग कहा जाता है. अपनी जबरदस्त सिंगिंग से कुमार सानू ने हर 90s किड्स के दिल में जगह बनाई हुई है. आज भी इनके गाए गानों पर कई यंगस्टर्स थिरकना पसंद करते हैं. टीवी पर रियलिटी टैलेंट शो 'हुनरबाज' हर शनिवार-रविवार प्रसारित होता है. इस बार स्पेशल गेस्ट के रूप में कुमार सानू नजर आने वाले हैं. कुमार सानू के गाए गानों का जादू करण जौहर पर भी चढ़ा नजर आया.
वीडियो हो रहा वायरल
मेकर्स ने शो का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें फिल्ममेकर और रियलिटी शो के जज करण जौहर, कुमार सानू के गाए गाने 'घूंघट की आड़ से' पर थिरकते नजर आ रहे हैं. करण की अदाएं, फेस एक्स्प्रेशन्स और हाथों के जेश्चर्स बेहद खूबसूरत और ऑनप्वॉइंट नजर आ रहे हैं. पूरे स्टेज पर करण जमकर इस गाने पर ठुमके लगाते हैं. करण का डांस देख परिणीति चोपड़ा शॉक्ड रह जाती हैं. करण को सपोर्ट करते हुए वह काफी हूटिंग भी करती हैं. वह हैरान होती हैं कि करण इतना अच्छा डांस करते हैं.
वहीं, कुमार सानू भी वाह-वाह, क्या बात है, बोलते हुए नजर आते हैं. पगड़ी पहने मिथुन चक्रवर्ती खामोशी के साथ करण जौहर का डांस देखते हैं. उस मोमेंट को एन्जॉय करते हैं. मेकर्स ने जो प्रोमो वीडियो शेयर किया है, उसके साथ कैप्शन में लिखा, "करण के ठुमके देखकर, क्या आपने भी बजाई सीटी? यह तो थी सिर्फ एक झलकी. इनकी पूरी परफॉर्मेंस को करिए एन्जॉय, इस वीकेंड."
उन्होंने आगे लिखा कि देखिए जरूर, हुनरबाज, देश की शान, इस वीकेंड शनिवार-रविवार, सिर्फ कलर्स चैनल पर. इस बार शो में स्पेशल गेस्ट बनकर कुमार सानू आने वाले हैं जो अपने गानों से शो में चार चांद लगाएंगे. फैन्स भी करण जौहर की इस परफॉर्मेंस को पसंद कर रहे हैं. अबतक इस वीडियो पर 60 हजार से अधिक व्यूज आ चुके हैं. परिणीति और मिथुन चक्रवर्ती, करण जौहर संग इस शो को जज कर रहे हैं.