Advertisement

BB OTT का ऑफर पाकर शॉक्ड हुए थे करण जौहर, मां ने दिए होस्टिंग टिप्स

करण जौहर और उनकी मां के बीच शानदार बॉन्ड है. करण जौहर की होस्टिंग की बात करें तो कई लोग उन्हें सलमान खान की सस्ती कॉपी भी कह रहे हैं. करण जौहर की होस्टिंग की सलमान खान से तुलना भी हो रही है. दबंग खान के फैंस को तो 6 हफ्ते बीतने और सलमान खान के शो में आने का इंतजार है.

करण जौहर करण जौहर
aajtak.in
  • करण जौहर,
  • 17 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST
  • बीबी ओटीटी होस्ट कर रहे करण जौहर
  • मां ने दी करण जौहर को खास सलाह
  • करण जौहर की होस्टिंग को मिक्स्ड रिस्पॉन्स

फिल्ममेकर करण जौहर टीवी पर कई रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुके हैं. 2021 में वे देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी का भी हिस्सा बन गए. करण जौहर 6 हफ्तों के लिए बिग बॉस ओटीटी को होस्ट करेंगे. करण जौहर का कूल स्वैग शो का अलग फ्लेवर दे रहा है. करण की होस्टिंग को लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. इस बीच क्या आप जानते हुए करण की मां को जब पता चला कि उन्होंने बिग बॉस ओटीटी साइन कर लिया है, तो उन्हें टेंशन हो गई थी.

Advertisement

बिग बॉस ओटीटी के लिए करण को मिली मां से सलाह

जब करण जौहर को शो का ऑफर मिला तो वे शॉक्ड रह गए थे. वहीं उनकी मां निशब्द हो गई थीं. वो इस बात को लेकर श्योर नहीं थीं कि करण जौहर को बिग बॉस ओटीटी करना चाहिए या नहीं. लेकिन जैसा कि सभी जानते हैं करण और उनकी मां बिग बॉस की जबरा फैन हैं. इसलिए हीरू जौहर ने खुद कमान को संभालते हुए करण जौहर को शो को होस्ट करने के लिए कई सारी सलाह दी. हीरू जौहर ने करण को कहा- ''देखें आप क्या कहते हैं, किसे तुम कह रहे हो और कब कह रहे हो'. 

सुपर डांसर: 3 हफ्तों बाद शो में लौटीं शिल्पा शेट्टी, पति की गिरफ्तारी के बाद लिया था ब्रेक
 

अब मां की सलाह को करण जौहर कितनी ईमानदारी के साथ फॉलो करते हैं, ये देखने वाली बात होगी. वैसे करण जौहर और उनकी मां के बीच शानदार बॉन्ड है. करण जौहर की होस्टिंग की बात करें तो कई लोग उन्हें सलमान खान की सस्ती कॉपी भी कह रहे हैं. करण जौहर की होस्टिंग की सलमान खान से तुलना भी हो रही है. दबंग खान के फैंस को तो 6 हफ्ते बीतने और सलमान खान के शो में आने का इंतजार है.

Advertisement

Afghanistan crisis पर बोले जावेद और शबाना- पश्चिमी देशों को शर्म आनी चाहिए
 

करण की होस्टिंग में शो का पहला वीकेंड का वार भी हो चुका है. बीबी लवर्स ने सलमान खान को काफी मिस किया. पहले वीकेंड का वार में करण जौहर का एग्रेसिव साइड दिखा. मस्तमौला और हंसमुख करण जौहर को एंग्री मैन बने सबकी क्लास लेते देखना एपिक था. लेकिन यहां भी करण जौहर सलमान को टक्कर नहीं दे पाए. कंटेस्टेंट्स को डांटते हुए करण जौहर नैचुरल नहीं लगे. ऐसा लगे वे एक्टिंग कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement