
टीवी का सबसे बड़ा हिट रियलिटी शो बिग बॉस 15 सिर्फ 2 दिन बाद शुरू होने वाला है. शो को लेकर जहां फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है, तो वहीं दिव्या अग्रवाल के फैंस के मन में यह सवाल है कि आखिर उन्हें बिग बॉस 15 में शामिल होने का मौका क्यों नहीं दिया जा रहा है? शो की शुरुआत के समय ऐसी खबरें थीं कि बिग बॉस ओटीटी के विनर और किसी एक दूसरे कंटेस्टेंट को ही बिग बॉस 15 का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा. लेकिन अब बिग बॉस 15 में बीबी ओटीटी से 2 के बजाए 3 लोगों की एंट्री कंफर्म हो गई है, लेकिन इन तीन कंटेस्टेंट्स में बीबी ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल शामिल नहीं हैं.
क्या करण जौहर से लड़ाई की वजह से दिव्या को किया गया शो से बाहर?
बिग बॉस ओटीटी के दौरान दिव्या अग्रवाल इकलौती ऐसी कंटेस्टेंट थीं, जो शो के होस्ट करण जौहर के निशाने पर सबसे ज्यादा रहीं. करण जौहर दिव्या को लताड़ लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे. इससे फैंस को यह तो अंदाजा हो गया था कि करण जौहर दिव्या को पसंद नहीं करते हैं.
इसी गरमा-गर्मी में संडे का वार एपिसोड में दिव्या एक बार करण जौहर पर चिल्लाते हुए दिखाई दी थीं, जिसके बाद करण जौहर भी दिव्या पर गुस्सा करते हुए दिखाई दिए थे और उन्होंने एक्ट्रेस को चेतावनी दी थी कि वो अब आगे से कभी भी उनसे इस तरह बात ना करें. इसके बाद दिव्या शो में कई बार करण जौहर के खिलाफ बोलती हुई नजर आई थीं. दिव्या ने यह तक कह दिया था कि वो करण जौहर को शो से एलिमिनेट करना चाहती हैं.
मैं आपको जरूर शो से एलिमिनेट करवा सकता हूं, जब दिव्या से बोले करण जौहर
दिव्या की इस बात का करण जौहर ने संडे के वार एपिसोड में करारा जवाब दिया था. करण ने दिव्या से कहा था- आप मुझे शो से एलिमिनेट करना चाहती हैं, लेकिन आप यह कर नहीं सकती हैं, क्योंकि मैं होस्ट हूं और आप कंटेस्टेंट. लेकिन अगर मैं चाहूं तो मैं आपको जरूर शो से एलिमिनेट करवा सकता हूं.
Bigg Boss: विनर होकर भी शो से बाहर हैं Divya Agarwal? क्यों शमिता को मिल रहा तीसरा मौका
नेपोटिज्म की वजह से बिग बॉस 15 से बाहर हुईं विनर Divya Agarwal?
अगर करण जौहर की इस बात पर ध्यान दिया जाए तो दिव्या के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा है. दिव्या को भले ही बीबी ओटीटी से एलिमिनेट नहीं किया गया, लेकिन अब उन्हें बिग बॉस 15 के बड़े प्लेटफॉर्म से ही साइडलाइन कर दिया गया है. अगर देखा जाए तो बिग बॉस 15 से बाहर होना दिव्या के लिए एक बड़ा नुकसान है, क्योंकि यह एक ऐसा शो है, जो कई सेलेब्स को कामयाबी की एक नई उड़ान दे चुका है. दिव्या को भी ऐसे ही मंच की जरूरत थी.
होस्ट से पंगा लेना कंटेस्टेंट्स को हमेशा पड़ता है भारी
दिव्या अग्रवाल शो में सिर्फ करण जौहर पर ही नहीं बल्कि सलमान खान पर भी कमेंट करते हुए देखी गई थीं और यह बात किसी से छिपी नहीं है कि शो के होस्ट से पंगा लेना हमेशा कंटेस्टेंट्स पर भारी पड़ता है. अब होस्ट चाहें सलमान खान हों या फिर करण जौहर. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि बीबी ओटीटी के दौरान करण जौहर से पंगा लेना दिव्या के लिए नुकसानदायक साबित हुआ है. हालांकि, यह देखने वाली बात होगी कि आगे जाकर दिव्या को शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर बुलाया जाता है या नहीं.