Advertisement

एक्टर करण कुंद्रा का बिगबॉस 15 के घर में मनेगा बर्थडे, घरवाले भेजेंगे केक

रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर के घरवाले भी उनके बहुत खुश हैं. करण कुंद्रा अपना जन्मदिन भी मना रहे हैं और इस खास मौके पर उनके घरवालों ने उनके लिए बिगबॉस के घर में केक भेजने का प्लान किया है.

करण कुंद्रा करण कुंद्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST
  • करण कुंद्रा का बिगबॉस के घर में मनेगा बर्थडे
  • घरवाले भेजेंगे एक्टर के लिए केक

सलमान खान के शो बिगबॉस 15 में करण कुंद्रा ने शिरकत की है और वे पहले हफ्ते में अपने गेम के दम पर फैंस का दिल जीत पाने में कामियाब रहे हैं. करण को काफी सपोर्ट मिल रहा है और वे घर के अंदर अपनी ऑरिजनल पर्सनालिटी के साथ नजर आ रहे हैं. प्रतीक सहजपाल संग उनकी बहस भी चर्चा में रही थी. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर के घरवाले भी उनके बहुत खुश हैं. करण कुंद्रा अपना जन्मदिन भी मना रहे हैं और इस खास मौके पर उनके घरवालों ने उनके लिए बिगबॉस के घर में केक भेजने का प्लान किया है.

Advertisement

घरवाले भेजेंगे करण को केक 

रिपोर्ट्स की मानें तो करण कुंद्रा के परिवार वाले घर के अंदर उनके गेम से तो खुश हैं मगर वे इस बात से दुखी भी हैं कि इस जन्मदिन के मौके पर करण उनके साथ नहीं होंगे. इसलिए उनके घरवालों ने ये प्लान किया है कि वे बिगबॉस के घर में करण के लिए एक केक भेजेंगे. उम्मीद तो यही है कि घरवालों के इस प्यार से करण का हौसला बढ़ेगा और वे घर में अपने शानदार गेम को जारी रखेंगे. एक्टर के बारे में इस बार देखा गया है कि वे सही चीजों पर स्टैंड लेते नजर आ रहे हैं.

 

करण कुंद्रा को सपोर्ट करने के लिए आए करण पटेल

बिगबॉस 15 में कंटेस्टेंट्स की बात करें तो शुरुआती दौर में एक-दूसरे संग तालमेल बनाने की कोशिश कर रहे हैं मगर इस प्रक्रिया में काफी मनमुटाव भी उनके बीच पनपता नजर आ रहा है. खासतौर पर बिगबॉस ओटीटी में अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए सुर्खियों में आए प्रतीक सहजपाल बिगबॉस 15 में भी उसी अंदाज में नजर आ रहे हैं. कई दफा ऐसा देखने को मिला है कि प्रतीक घर के अन्य कंटेस्टेंट्स से भिड़ते नजर आए. करण और जय भानुशाली संग उनका झगड़ा देखने को मिला. करण को सपोर्ट करने के लिए शो में उनके साथी करण पटेल और अर्जुन बिजलानी भी नजर आए थे.

Advertisement

Bigg Boss 15: बिग बॉस में सलमान खान की फटकार के बाद फूट-फूटकर रोए Pratik Sehajpal, कही ये बात

कई फिल्मों का थे हिस्सा

करण कुंद्रा टीवी की दुनिया का तो बड़ा नाम हैं हीं मगर साथ में वे बड़े पर्दे पर भी नजर आ चुके हैं. इस वजह से उनकी फैन फॉलोइंग अच्छी-खासी है. करण हॉरर स्टोरी, मुबारकन, 1921 जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. इसके अलावा साल 2020 में वे भूमि पेडनेकर की फिल्म डॉली किट्टी और चमकते सितारे में नजर आए थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement