Advertisement

Karan Kundraa ने खोले बेडरूम सीक्रेट्स, बताया GF तेजस्वी और उनमें कौन है बेस्ट Kisser?

लॉक अप के फिनाले एपिसोड में कंगना रनौत, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश संग मजेदार गेम खेलती हुई दिखाई दे रही हैं. कंगना दोनों से उनके रिलेशनशिप से जुड़े कुछ मजेदार सवाल पूछती हैं, जिसपर करण के जवाब जानना तो बनता है....

करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST
  • कंगना ने तेजस्वी-करण संग खेला गेम
  • करण ने खोले रिलेशनशिप सीक्रेट्स

कंगना रनौत का शो लॉक अप तो खत्म हो चुका है और मुनव्वर फारूकी पहले सीजन के विनर भी बन चुके हैं. लेकिन शो के फिनाले एपिसोड के कई अलग-अलग मजेदार वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन्हीं में से एक वीडियो है लॉक अप के जेलर करण कुंद्रा और उनकी लेडी लव तेजस्वी प्रकाश का. वायरल वीडियो में करण कंगना के सामने तेजस्वी और अपने बेडरूम सीक्रेट्स खोलते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

कंगना के सवालों के करण ने दिए मजेदार जवाब

शो के वायरल वीडियो में कंगना रनौत करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश संग मजेदार गेम खेलती हुई दिखाई दे रही हैं. कंगना दोनों से उनके रिलेशनशिप से जुड़े कुछ मजेदार सवाल पूछती हैं. कंगना सबसे पहले पूछती हैं कि दोनों में से ज्यादा पोजेसिव कौन है? इसपर दोनों एक दूसरे का नाम लेते हैं.

कंगना फिर पूछती हैं कि आप दोनों में से ज्यादा अच्छा किसर कौन है? इस सवाल पर भी करण और तेजस्वी एक दूसरे का नाम लेते हैं. लेकिन करण तेजस्वी से चुटकी लेते हुए कहते हैं कि शरमा क्यों रही है ये लॉक अप है. इसपर तेजस्वी कहती हैं- हम दोनों की काफी अच्छे हैं. लेकिन करण तेजस्वी से कहते हैं कि पहली बार में तुम ज्यादा अच्छी थीं. इसपर तेजस्वी भी हामी भरते हुए कहती हैं कि पहली किस में वो बेस्ट थीं. 

Advertisement

Mahhi Vij की कार को शख्स ने मारी टक्कर, दी रेप की धमकी, एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस से मांगी मदद 


100 दिन अस्पताल में बिताकर पहली बार घर आई प्रियंका-निक की बेटी, कपल ने शेयर किया फर्स्ट फोटो

कंगना रनौत आगे मस्ती में पूछती हैं- किसे टॉप पर रहना पसंद है? कंगना तुरंत आगे कहती हैं- मैं गेम की बात कर रही हूं. इसपर करण तेजस्वी की ओर इशारा करते हुए कहते हैं- गेम में उसे. लेकिन करण आगे कहते हैं- मैं गेम की बात नहीं कर रहा हूं. करण के इस जवाब पर तेजस्वी थोड़ी अनकंफर्टेबल लगती हैं और हंसते हुए कहती हैं- ये हो क्या रहा है. 

वहीं, शो की बात करें तो लॉक अप का पहला सीजन काफी हिट साबित हुआ है. जेलर के रूप में करण कुंद्रा को भी काफी सपोर्ट और प्यार मिला है. मुनव्वर के जीतने से उनके फैंस के बीच सेलिब्रेशन का माहौल है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement