Advertisement

करण कुंद्रा ने खरीदा 20 करोड़ का फ्लैट! सी-फेसिंग ड्रीम हाउस में है प्राइवेट लिफ्ट-स्विमिंग पूल

करण ने अपने लिए एक बांद्रा की एक आलीशान ब‍िल्ड‍िंग में लैव‍िश फ्लैट बुक करा लिया है. यह सी-फेस‍िंग अपार्टमेंट बेहद खूबसूरत है. एक सूत्र ने बताया- सी-फेस‍िंग व्यू के अलावा करण कुंद्रा के नए घर में प्राइवेट लिफ्ट और स्वीम‍िंग पूल भी है.

करण कुंद्रा करण कुंद्रा
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 14 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST
  • करण कुंद्रा ने नया घर करवाया रज‍िस्टर
  • सी-फेस‍िंग अपार्टमेंट में है सारी सुव‍िधाएं

टीवी के पॉपुलर एक्टर करण कुंद्रा इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं. ब‍िग बॉस में तेजस्वी प्रकाश के साथ उनकी रिलेशनशिप और फिर लॉक अप में जेलर का उनका रोल, बस करण ही करण इन दिनों टेलीव‍िजन की हर स्क्रीन पर दिखाई दे रहे हैं. इस बीच करण ने खुद को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने अपने ड्रीम हाउस की रज‍िस्ट्री करवा ली है. 

Advertisement

खबर है क‍ि करण ने अपने लिए एक बांद्रा की एक आलीशान ब‍िल्ड‍िंग में लैव‍िश फ्लैट बुक करा लिया है. यह सी-फेस‍िंग अपार्टमेंट बेहद खूबसूरत है. एक सूत्र ने बताया - सी-फेस‍िंग व्यू के अलावा करण कुंद्रा के नए घर में प्राइवेट लिफ्ट और स्वीम‍िंग पूल भी है. इस फ्लैट की कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये है. अब इतनी मेहनत से लगातार काम कर रहे करण कुंद्रा, अपने लिए ये ग‍िफ्ट तो डिजर्व करते ही हैं. 

जैकलीन के साथ बनाने वाले हैं फिल्म 

वही वर्कफ्रंट पर करण इस समय अपने म्यूज‍िक वीडियो बेचारी की शूट‍िंग कर रहे हैं. साथ ही डांस दीवाने जून‍ियर में उनकी होस्ट‍िंग को काफी पसंद किया जा रहा है. करण बॉलीवुड में भी जल्द बड़े स्टार्स के साथ काम करने वाले हैं. इस फिल्म में वे इल‍ियाना डिक्रूज, रणदीप हुड्डा, जैकलीन फर्नांडिस के साथ दिखाई देंगे. 

Advertisement

तेजस्वी के साथ करण की बढ़ती नजदीक‍ियां 

करण की पर्सनल लाइफ की बात करें तो तेजस्वी प्रकाश के साथ ब‍िग बॉस में शुरू हुआ उनका प्यार अभी और भी गहराता नजर आ रहा है. दोनों कई मौकों पर पैपराजी का ध्यान खींच ही लेते हैं. काम का सेट हां या कोई डेट या फिर कोई इवेंट, उनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीड‍िया पर वायरल होती रहती है.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement