Advertisement

Karan Kundra Tejasswi Prakash का लिपलॉक करते वीडियो लीक! एक-दूसरे में खोए दिखे कपल

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का एक रोमांटिक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया के चक्कर काट रहा है. मोस्ट लविंग कपल इस वीडियो में एक दूसरे को किस करते हुए देखे जा सकते हैं. दोनों के इस वीडियो पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) इंडस्ट्री के मोस्ट लवड कपल माने जाते हैं. बिग बॉस से निकली इस जोड़ी को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को कपल गोल्स देती है. अब करण और तेजस्वी का इतना लविंग वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी उफ्फ...कहने पर मजबूर हो जाएंगे. एक पार्टी के दौरान दोनों लिप लॉक करते स्पॉट हुए हैं. 

Advertisement

करण-तेजस्वी का लविंग मोमेंट कैप्चर
फैंस के बीच तेजरण के हैशटैग से फेमस इस कपल की कैमिस्ट्री कितनी जबरदस्त है, ये आपको इस वीडियो से भी अंदाजा लग जाएगा. एक पार्टी के दौरान दोनों अपने में मग्न दिख रहे थे कि तभी एक कैमरे में इनका प्राइवेट लविंग मोमेंट कैप्चर कर लिया जाता है. वीडियो में दोनों एक दूसरे में खोए, किस करते दिख रहे हैं. कैमरा देख दोनों शॉक हो जाते हैं. लेकिन वीडियो में दोनों के चेहरे की खुशी देखते ही बनती है. 

 

करण तेजस्वी का ये लवी डवी मोमेंट फैंस के दिलों को छू रहा है. दोनों की कैमिस्ट्री देख लोग भी बेहद खुश हो रहे हैं और जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. कई फैंस नजरबट्टू की इमोजी बनाकर कमेंट कर रहे हैं, और बोल रहे हैं कि इन दोनों की जोड़ी को किसी की नजर ना लगे. वहीं कुछ लोग इन्हें सबसे प्यारे कपल कह कर साथ बने रहने की विश दे रहे हैं. 

Advertisement

ये वीडियो आपको कई और फैन पेज पर मिल जाएगा. करण और तेजस्वी के लिप लॉक करते इस वीडियो को उनकी दोस्त वैनेसा ने रिकॉर्ड किया है. जब तेजस्वी की नजर मोबाइल पर पड़ती है तो वो हैरानी के साथ कहती हैं- 'क्या तुमने ये रिकॉर्ड कर लिया?' इस पर तुरंत करण कहते हैं- 'प्लीज इसे पोस्ट कर दो, पोस्ट कर दो'. वहीं तेजस्वी दोबारा कहती हैं- 'प्लीज इसे पोस्ट मत करना, रुको प्लीज तुम इसे पोस्ट नहीं कर सकती हो.' लेकिन जाहिर है कि करण की बात मानी जाती है,तभी तो ये वीडियो फैंस के बीच जबरदस्त वायरल हो रहा है.

करण और तेजस्वी की लव स्टोरी बिग बॉस 15 के घर में शुरू हुई थी. शो के बाद भी दोनों का प्यार परवान चढ़ रहा है. करण और तेजस्वी के इस प्यार भरे वीडियो को देखकर आपका दिल भी खुशी से झूम उठेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement