Advertisement

Karan Kundrra ने Tejasswi Prakash से शादी पर की बात, 'मेरी शादी तेजस्वी से हो रही है'

करण का कहना है कि उन्होंने मान लिया है कि उनकी शादी तेजस्वी से ही होगी. साथ ही करण कुंद्रा ने बताया कि उन्हें तेजस्वी प्रकाश से शादी करने के बारे में क्या महसूस होता है.

करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST
  • करण करेंगे तेजस्वी से शादी
  • भारत ने कर लिया है निर्णय
  • करण ने इंटरव्यू में की बात

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी इंडस्ट्री के यंग कपल हैं. दोनों के रिश्ते की शुरुआत बिग बॉस 15 में शुरू हुई थी. शो के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ और शो से बाहर आने के बाद दोनों अपने रिश्तों को आगे लेकर जा रहे हैं. करण और तेजस्वी की शादी के चर्चे इंडस्ट्री में हो रहे हैं. ऐसे में अब करण कुंद्रा ने इस बारे में बात की है. 

Advertisement

करण करेंगे तेजस्वी से शादी

करण का कहना है कि उन्होंने मान लिया है कि उनकी शादी तेजस्वी से ही होगी. उन्होंने यह भी कहा कि यह पहली बार है जब उनकी शादी के बारे में भारत की जनता ने निर्णय कर लिया है और किसी ने उनसे इस बारे में नहीं पूछा है. साथ ही करण कुंद्रा ने बताया कि उन्हें तेजस्वी प्रकाश से शादी करने के बारे में क्या महसूस होता है.

सिल्वर ब्रा-स्किनटाइट लेगिंग में Kim Kardashian का गॉर्जियस लुक, वायरल हुईं Photos

आर जे सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में करण कुंद्रा ने यह बातें कही हैं. कन्नन के शो में करण कुंद्रा ने शिरकत की थी. वहां सिंगर अकासा भी मौजूद थीं. कन्नन और अकासा ने शादी की बात को लेकर करण को छेड़ना शुरू कर दिया था. फिर करण ने कहा, 'मैं इस बात को अपना लिया है कि मेरी शादी तेजस्वी से हो रही है. ये पहली शादी है जो इंडिया से डिसाइड कर ली की ये तो होनी ही है. हमसे तो कोई पूछ ही नहीं रहा.' 

Advertisement

सिद्धार्थ कन्नन ने इसके बाद करण कुंद्रा से पूछा कि क्या उन्होंने तेजस्वी संग अपनी शादी की बात की है. तो करण ने हां में जवाब दिया. शादी की डेट के बारे में पूछे जाने पर करण ने कहा, 'हम अभी डेट कर रहे हैं.' साथ ही करण ने यह भी कहा कि वह तेजस्वी से शादी करने के लिए बिग बॉस के घर में रहने के समय से ही तैयार हैं. 

नेटफ्लिक्स या अमेजन प्राइम, किस OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी The Kashmir Files?

करण के परिवार को कैसी लगीं तेजस्वी?

करण ने तेजस्वी को अपने परिवार से कुछ समय पहले ही मिलवाया था. तेजस्वी की अपने परिवार से पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'मेरे लिए यह जानना जरूरी है कि मेरे पेरेंट्स दूसरे के बारे में क्या सोचते हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी हमें समर्पित की है. हम सेल्फिश नहीं हो सकते. मुझे लगता है कि दो परिवार साथ आ जाते हैं, जब दो लोग एक रिश्ते में आते हैं. मेरे लिए यह खुशी की बात थी कि उन्हें तेजस्वी पसंद आई.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement