Advertisement

पत्नी निशा रावल के साथ घरेलू हिंसा मामले में करण मेहरा को मिली जमानत, बोले- अब तक तलवार लटकी थी

एक इंटरव्यू में करण मेहरा ने खुलासा किया कि कैसे उन्हें और उनके परिवार को निशा रावल द्वारा उनके खिलाफ दायर घरेलू हिंसा मामले में कुछ अग्रिम जमानत मिल गई है, इस साल जून महीने में निशा ने करण और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था. घरेलू हिंसा कि इसके अलावा करण और निशा अपने बेटे की कस्टडी के लिए भी कोर्ट में एक दूसरे के सामने है. 

निशा रावल, करण मेहरा निशा रावल, करण मेहरा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST
  • निशा ने करण के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था
  • निशा ने करण पर लगाए थे गंभीर आरोप
  • करण को मामले में अग्रिम जमानत मिली

टीवी के जाने माने एक्टर करण मेहरा पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इस साल जून में निशा रावल ने करण के ऊपर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था. करण को पुलिस थाने के बाहर भी देखा गया था. अब इस मामले में करण और उनके परिवार को अग्रिम जमानत मिल गई है.

निशा ने दर्ज करवाया था मामला

Advertisement

कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद करण मेहरा और निशा रावल ने 2012 में शादी के बंधन में बंध गए थे. 2017 में उन्होंने अपने बेटे कविश का स्वागत किया था. दोनों अपने रोमांस के लिए जाने जाते थे लेकिन फिर अचानक एक दिन करण मेहरा को पुलिस स्टेशन में देखा गया. तब यह बताया गया कि निशा ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है.

निशा के माथे पर कट के निशान के साथ खून बह रहा था. निशा ने आरोप लगाया कि करण ने उन्हें मारा जिसके बाद उन्होंने मामले को पुलिस के पास दर्ज करने का फैसला लिया. उन्होंने यह आरोप भी लगाया था कि करण ने उनके खाते से एक करोड़ रुपय से अधिक पैसे निकाले हैं. इसके बाद करण मेहरा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था और बाद में उन्हें रिहा कर दिया था. निशा ने अपने ससुराल वालों पर भी आरोप लगाया.

Advertisement

3 महीने से ज्यादा समय से बेटे कविश से नहीं मिले करण मेहरा, बोले- ये दर्दनाक समय है

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया था खुलासा

निशा रावल ने करण मेहरा और उनके परिवार के खिलाफ कई चौंकाने वाले दावे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए थे. अब करण और उनके परिवार को इस मामले में अग्रिम जमानत मिल गई है. करण ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बात की है. उन्होंने कहा, ''मेरे पास अपनी बेगुनाही साबित करने का सबूत है जो मैं अदालत में दिखाऊंगा. ऐसे मामलों में महिलाओं के लिए कानून ज्यादा अच्छा है, इसलिए मुझे जमानत मिलने में ज्यादा समय लग गया. हम लड़ेंगे और अपनी सच्चाई कोर्ट में पेश करेंगे. अब तक हमारे ऊपर एक तलवार लटकी हुई थी कि कोई भी कुछ भी बोलेगा और उसकी गिरफ्तारी हो सकती है. लेकिन अब राहत है.''

बेटे कविश संग नए सिरे से जिंदगी शुरू करना चाहती हैं निशा रावल, करण मेहरा से की ये मांग

बता दें कि करण मेहरा ने कथित रूप से पत्नी निशा रावल को मारा था, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था. करण और उनके परिवार के सदस्यों- कुणाल मेहरा, बेला मेहरा और अजय मेहरा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए , 377, 406, 323, 504 और 506R/W धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement