Advertisement

करण पटेल ने उड़ाया कंगना रनौत का मजाक, मानसिक संतुलन पर उठाए सवाल

करण पटेल ने कंगना रनौत की फिल्म तनु वेड्स मनु को याद किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कंगना का मजाक बनाते हुए कहा है कि अब समझ आया कि आखिर क्यों तनु वेड्स मनु में हीरो अपनी पत्नी से दूर भागता है.

करण पटेल करण पटेल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

एक्ट्रेस कंगना रनौत का बेबाक अंदाज में बोलना और सभी को अपने निशाने पर लेने का सिलसिला जारी है. ड्रग्स विवाद से लेकर शिवसेना को आड़े हाथों लेने तक, कंगना का हर बयान एक विवाद में तब्दील हो रहा है. कंगना लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं और हर विवाद के तार उन से जुड़ते दिख रहे हैं. अब इस बीच टीवी एक्टर करण पटेल ने कंगना पर तंज कसा है.

Advertisement

करण ने उठाए कंगना के मानसिक संतुलन पर सवाल

करण पटेल ने कंगना रनौत की फिल्म तनु वेड्स मनु को याद किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कंगना का मजाक बनाते हुए कहा है कि अब समझ आया कि आखिर क्यों तनु वेड्स मनु में हीरो अपनी पत्नी से दूर भागता है. वे अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखते हैं  ‘मैं हमेशा सोचता था कि ‘तनु वेड्स मनु’ 1 और 2, दोनों फिल्मों में जो हीरो है वो अपनी बीवी से दूर क्यों भाग जाना चाहता है? इसका मतलब आज समझ आया, भाई आप उस बीवी के मानसिक संतुलन का प्रदर्शन आज कल न्यूज में देख रहे हो ना’

कंगना का कांग्रेस पर तंज

अब करण ने बिना कंगना का नाम लिए उन पर निशाना साध दिया है. दूसरे लोग तो सिर्फ कंगना पर निशाना साध रहे हैं, करण ने तो पोस्ट के जरिए सीधे एक्ट्रेस के मानसिक संतुलन पर सवाल खड़े कर दिए. वैसे दूसरे सेलेब्स जरूर कंगना पर निशाना साध रहे हैं, लेकिन एक्ट्रेस को इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ रहा है. वे लगातार अपने अंदाज में सभी पर निशाना साध रही हैं. हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट कर कांग्रेस पर भी सवाल खड़े कर दिए थे. पंजाब में जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके पुतले को चप्पल से मारा, तो कंगना ने तंज कसते हुए कह दिया कि वो तो कोई नेता भी नहीं हैं. एक्ट्रेस का वो ट्वीट वायरल रहा और फैन्स ने उस पर मजेदार कमेंट्स किए.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement