Advertisement

करण पटेल की पत्नी को निकाला गया वेब सीरीज से, इंस्टा पर निकाली भड़ास

ये हैं मोहब्बतें के रमन भल्ला यानी करण पटेल की पत्नी अंकिता भार्गव को अचानक विक्रम भट्ट की वेब सीरीज अनअफरेड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया

अंकिता भार्गव अंकिता भार्गव
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

'ये हैं मोहब्बतें' के रमन भल्ला यानी करण पटेल की पत्नी अंकिता भार्गव को अचानक विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'अनअफरेड' से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. उन्होंने यह शो नवंबर में साइन किया था. सिर्फ अंकिता को ही नहीं बल्कि शो के पूरे यूनिट को बाहर निकाल दिया गया.

यह शो Viu पर स्ट्रीम होने वाला था. हैरानी की बात यह है कि किसी को भी यह नहीं बताया गया कि उन्हें शो से क्यों बाहर निकाला जा रहा है.

Advertisement

अंकिता ने कहा कि उन्हें मुसीबत के संकेत तभी मिल गए थे जब 12 एपिसोड शूट करने के बाद भी क्रू को फर्स्ट कट नहीं दिखाया गया था. उन्होंने बताया- हमें कहा गया था कि रफ एडिट्स को फिर से एडिट करने की जरूरत है. उसके बाद हमें फाइनल कट दिखाया जाएगा. मुझे यह अजीब नहीं लगा क्योंकि इतना एडिटिंग होना आम बात है, लेकिन कुछ दिनों बाद हम आउटडोर पर एक सीन की शूटिंग कर रहे थे, तभी हमें पैक अप करने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा कि लोकोशन को लेकर कुछ समस्या है.

इन टीवी सिलेब्स ने प्यार में नहीं देखी उम्र,की खुद से बड़ी लड़कियों से शादी

जब अंकिता ने प्रोडक्शन हाउस को फोन किया तो उन्होंने बताया कि शो को टाल दिया गया है और कॉन्ट्रैक्ट को रदद् क दिया गया है. सबको रातो-रात शो से निकाल दिया गया. 12 एपिसोड शूट करना मजाक नहीं होता. मैं कॉन्ट्रैक्ट में थी इसलिए मैंने कई ऑफर्स को ठुकरा दिया. सबसे ज्यादा गुस्सा मुझे इस बात पर आई कि उसी शो की शूटिंग नए कास्ट के साथ शुरू हो गई.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सिर्फ विक्रम भट्ट, जो शो के राइटर और क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं, ने उनसे इस मुद्दे पर चर्चा की. विक्रम भट्ट ने कहा कि मेरे और चैनल में क्रिएटिव मतभेद का खामियाजा अंकिता को भुगतना पड़ा. उन्होंने कहा- जब मैंने कुछ एपिसोड्स देखें तब मैंने महसूस किया कि जैसा शो मैं चाहता था यह वैसा शो नहीं है. अंकिता बहुत अच्छी एक्टर और मेरी अच्छी दोस्त हैं. अपने अगले शो में मैं उनके साथ काम करूंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement