Advertisement

'उड़ारियां' फेम Karan V Grover ने रचाई गर्लफ्रेंड संग शादी, शेयर की फर्स्ट फोटो

रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने मुंबई के शोर-शराबे से बचकर शादी रचाई है. दोनों की 1 जून को रिसेप्शन पार्टी है, जिसमें इंडस्ट्री के कई लोग शामिल होंगे. 'उड़ारियां' फेम करण वी ग्रोवर ने इंस्टाग्राम पर पॉपी जब्बल संग शादी की पहली फोटो शेयर करते हुए फैन्स को सरप्राइज दिया है.

करण वी ग्रोवर करण वी ग्रोवर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST
  • करण ने रचाई गर्लफ्रेंड से शादी
  • पिछले 10 साल से कर रहे हैं डेट
  • शेयर की शादी की पहली फोटो

पॉपुलर टीवी एक्टर करण वी ग्रोवर (Karan V Grover) गर्लफ्रेंड पॉपी जब्बल को करीब एक दशक से डेट कर रहे थे. कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. यह पूरी तरह से एक इन्टिमेट सेरेमनी होगी, जिसमें केवल परिवार और दोस्त ही शामिल होंगे. 31 मई को कपल ने शादी के बंधन में बंधकर सभी को चौंका दिया है. इस सेरेमनी में दोनों के कॉमन फ्रेंड्स राय लक्ष्मी, शमा सिकंदर और सोनाली सहगल शामिल हुए हैं. यह शादी दोनों ने हिमाचल प्रदेश में रचाई है. 

Advertisement

करण ने शेयर की शादी की पहली फोटो
रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने मुंबई के शोर-शराबे से बचकर शादी रचाई है. दोनों की 1 जून को रिसेप्शन पार्टी है, जिसमें इंडस्ट्री के कई लोग शामिल होंगे. 'उड़ारियां' फेम करण वी ग्रोवर ने इंस्टाग्राम पर पॉपी जब्बल संग शादी की पहली फोटो शेयर करते हुए फैन्स को सरप्राइज दिया है. उन्होंने लिखा, "मेडे, मेडे. 31 मई 2022 आखिरकार हम एक हो गए." फैन्स कपल की इस फोटो पर रिएक्ट करते हुए प्यार बरसा रहे हैं. 

मालूम हो कि करण वी ग्रोवर और पॉपी जब्बल की पहली मुलाकात पार्किंग लॉट में हुई थी. इसके बाद दोनों एक कॉमन दोस्त के जरिए पार्टी में मिले. यहां से दोनों का प्यार परवान चढ़ता नजर आया. करण वी ग्रोवर और पॉपी जब्बल के काफी सारे कॉमन फ्रेंड्स हैं. दोनों को घूमना बेहद पसंद है. यहां तक कि दोनों की राशि भी एक ही है. 

Advertisement

10 साल से रिलेशन में हैं करण वी ग्रोवर-पॉपी जब्बल, पार्किंग एरिया में हुई थी मुलाकात

पॉपी जब्बल इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. यह टैलेंटेड एक्ट्रेस होने के साथ एंकर, मॉडल और कई चीजें करती हैं. स्पोर्ट्स शोज में पॉपी जब्बल को बतौर होस्ट भी कई बार देखा गया है. यह सोशल मीडिया की पॉपुलर इन्फ्लूएंसर भी हैं. सोशल मीडिया पर पॉपी जब्बल की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. साल 2018 में 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' नामक वेब सीरीज में यह नजर आई थीं. यहां से यह काफी पॉपुलर हुईं. इसके अलावा पॉपी जब्बल ने कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement