Advertisement

'3 महीनों से तुम्हारे बिना सूना है घर...', मां का खत पढ़ रो पड़ीं ईशा, करणवीर के भी निकले आंसू, Video

Bigg Boss 18 के ग्रैंड फिनाले से पहले घरवालों के जोश को बूस्ट करने के लिए मेकर्स ने सभी को उनके घर से आई चिट्ठी दी. जिसे पढ़कर घरवालों का दिल भर आया. मां का लेटर पढ़कर ईशा अपने इमोशन्स पर काबू नहीं रख पाईं. वो फूट-फूटकर रोने लगीं. करणवीर की भी आंखों से आंसू बहने लगे.

करणवीर मेहरा और ईशा सिंह करणवीर मेहरा और ईशा सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

Bigg Boss 18 Promo: रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के ग्रैंड फिनाले में चंद दिन ही बचे हैं.19 जनवरी को शो को अपना विनर मिल जाएगा. फिनाले से पहले अब सभी कंटेस्टेंट्स को मेकर्स ने खास तोहफा दिया, जिसे देखने के बाद घरवाले काफी इमोशनल हो गए. करणवीर मेहरा और ईशा सिंह की आंखों से तो आंसू छलक उठे. आखिर ऐसा क्या हुआ आइए जानते हैं...

Advertisement

मां का खत पढ़कर रो पड़ीं ईशा

दरअसल, ग्रैंड फिनाले से पहले घरवालों के जोश को बूस्ट करने के लिए मेकर्स ने सभी को उनके घर से आई चिट्ठी दी, जिसे पढ़कर घरवालों का दिल भर आया. शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सालों से बिग बॉस के घर को डिजाइन करने वाले और नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर ओमंग कुमार शो में आएंगे. ओमंग घरवालों से पूछते दिखे कि उनका घर में सबसे फेवरेट कोना कौन सा है?

ओमंग फिर घरवालों को उनके फेवरेट कोने में ले जाकर उन्हें उनके घर से आए खत देते दिखे. प्रोमो में ओमंग सबसे पहले ईशा सिंह को उनके फेवरेट स्पॉट पर ले गए फिर उन्होंने ईशा को उनका खत दिया. मां का लेटर पढ़कर ईशा अपने इमोशन्स पर काबू नहीं रख पाईं. वो फूट-फूटकर रोने लगीं. 

Advertisement

ईशा के बाद, मां का लेटर पढ़कर करणवीर मेहरा भी इमोशनल होते दिखे. करणवीर की आंखों से आंसू बहने लगे. करणवीर की मां ने लेटर में लिखा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है. ये पढ़ते ही करणवीर के आंसू बहने लगे, फिर ओमंग कुमार ने उन्हें संभाला. करणवीर और ईशा सिंह को रोता देखकर फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं. 

 

शो से बाहर हुईं शिल्पा शिरोडकर?
वहीं, बिग बॉस की बात करें तो ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि शिल्पा शिरोडकर फिनाले वीक में पहुंचने के बाद बाहर हो गई हैं. ओमंग कुमार घर में ही शिल्पा का एविक्शन अनाउंस करेंगे. हालांकि, अभी ऑफिशियली शिल्पा का एलिमिनेशन कंफर्म नहीं हुआ है. 

कौन जीत सकता है बिग बॉस की ट्रॉफी?
फिनाले में विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, करणवीर मेहरा, चुम दरांग और रजत दलाल अपनी जगह बनाए हुए हैं. अगर गेम की बात करें तो उस हिसाब से करणवीर मेहरा या विवियन डीसेना में से कोई एक शो का विनर बन सकता है. दोनों को फैंस का प्यार भी मिल रहा है और मेकर्स भी उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं. इसलिए करणवीर और विवियन डीसेना के शो जीतने के चांस सबसे ज्यादा हैं. 

हालांकि, वोटिंग ट्रेंड में रजत दलाल भी अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए हैं. रजत को बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव, प्रिंस नरूला जैसे स्टार्स का फुल सपोर्ट मिल रहा है. अब शो की ट्रॉफी कौन अपने नाम करता है ये जानने के लिए आपको 19 जनवरी का इंतजार करना पड़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement