Advertisement

सुपर डांसर 4: कंटेस्टेंट्स का डांस देख करिश्मा हुईं इमोशनल, परफॉर्मेंस को बताया स्पेशल

एक प्रोमो में करिश्मा को इमोशनल होते हुए भी देखा जा सकता है. वे कंटेस्टेंट्स द्वारा दिए गए इस बेहतरीन पेशकश पर खुशी से फूली नहीं समाईं. उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े.

कर‍िश्मा कपूर कर‍िश्मा कपूर
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 24 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST
  • सुपर डांस 4 में गेस्ट जज बनकर पहुंचीं कर‍िश्मा
  • कंटेस्टेंट्स का डांस देख हुईं इमोशनल
  • शो में रीना रॉय भी आएंगी नजर

डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में कर‍िश्मा कपूर स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंचीं हैं. उन्होंने शो के एक एप‍िसोड में श‍िल्पा शेट्टी की जगह जज की कुर्सी संभाली है. शो के इस अपकमिंग एप‍िसोड के प्रोमोज सामने आए हैं जिसमें कंटेस्टेंट्स ने कर‍िश्मा कपूर के हिट गानों पर डांस परफॉर्मेंस दी है. 

एक प्रोमो में कर‍िश्मा को इमोशनल होते हुए भी देखा जा सकता है. वे कंटेस्टेंट्स द्वारा दिए गए इस बेहतरीन पेशकश पर खुशी से फूली नहीं समाईं. उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. कंटेस्टेंट्स ने 'फूलों सा चेहरा तेरा' गाने पर डांस किया, जिसमें उनके बैकग्राउंड में कर‍िश्मा के प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की कुछ खास तस्वीरें भी दिखाई गई. इन्हें देख कर‍िश्मा भावुक हो गईं. उन्होंने कहा 'मैं बहुत इमोशनल हो गई हूं. ये मेरे लिए बहुत स्पेशल है. थैंक्यू'. 

Advertisement

Pornography Case: शिल्पा शेट्टी ने किया पति का बचाव, 'पोर्न नहीं एरॉटिक फिल्में बनाते हैं राज कुंद्रा'

परदेसी परदेसी गाने पर कंटेस्टेंट्स ने लगाए ठुमके 

आगे और भी कई शानदार परफॉर्मेंस कर‍िश्मा का इंतजार कर रहे थे. एक अन्य प्रोमो में कंटेस्टेंट्स ने कर‍िश्मा के आइकॉन‍िक गाने 'परदेसी परदेसी जाना नहीं' पर बेहतरीन डांस दिखाया. सभी कंटेंट्स के डांस ने कर‍िश्मा का दिल लिया. बता दें शो में इस बार कर‍िश्मा के अलावा रीना रॉय भी नजर आने वाली हैं.

सोहा अली खान को मिली क्यूट मेकअप आर्टिस्ट, बेटी इनाया ने यूं लगाई लिपस्टिक

दिल तो पागल है फिल्म नहीं करना चाहती थीं कर‍िश्मा 

हाल ही में कर‍िश्मा को इंड‍ियन आइडल के वीकेंड एप‍िसोड में बतौर स्पेशल गेस्ट देखा गया था. कंटेस्टेंट्स ने कर‍िश्मा के हिट गानों को रीक्रिएट किया था. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने कर‍ियर के कुछ अनकहे क‍िस्सों को साझा किया था.

Advertisement

उन्होंने बताया था कि फिल्म दिल तो पागल है में माधुरी दीक्ष‍ित के डांस को देख, वे पहले फिल्म करने से हिचकिचा रही थीं. लेक‍िन फिल्म में माधुरी और शाहरुख खान ने उन्हें इतना सपोर्ट किया कि आगे चलकर इस फिल्म के लिए उन्हें सपोर्ट‍िंग एक्ट्रेस की कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिला.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement