
टीवी के पॉपुलर टैलेंट शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में कंटेस्टेंट्स अपने हुनर का जलवा दर्शकों और जजेज के सामने प्रस्तुत कर रहे हैं. एक से बढ़कर एक इस शो में कंटेस्टेंट्स हैं जो अपने एक्ट से सभी की बोलती बंद कर रहे हैं. जल्द ही इस शो का 'होली स्पेशल' एपिसोड प्रसारित होने वाला है. इस बार गोविंदा और करिश्मा कपूर भी स्टेज पर अपने डांस का हुनर दिखाते नजर आने वाले हैं. सोशल मीडिया पर मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें गोविंदा और करिश्मा अपने हिट सॉन्ग 'यूपी वाला ठुमका' पर थिरकते नजर आ रहे हैं.
करिश्मा-गोविंदा ने लगाए ठुमके
अपने इस जादुई डांस से वह दर्शकों का दिल जीतते नजर आने वाले हैं. कई सालों बाद दोनों एक साथ मंच पर आकर पुरानी यादों को ताजा करते दिखाई देंगे. दरअसल, 'इंडियाज गॉट टैलेंट' के सीजन 9 में डांस टीम करिश्मा और गोविंदा के मिक्स सॉन्ग्स पर एक एक्ट परफॉर्म करती है, जिसके बाद दोनों ही खुद को इन गानों पर साथ में थिरकने से रोक नहीं पाते हैं. करिश्मा और गोविंदा दोनों ही जमकर ठुमके लगाते दिखाई देते हैं.
मेकर्स ने प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हमारे जजेज और गेस्ट की तरह आपने भी ऐसी पावरफुल परफॉर्मेंस पहले कभी नहीं देखी होगी. देखिए, #DemolitionCrewGotTalent की इस परफॉर्मेंस को, वह भी इंडियाज गॉट टैलेंट के सीजन 9 के होली स्पेशल एपिसोड में. इस शनिवार-रविवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी पर."
India's Got Talent: जादूगर ने 5 फीट 7 इंच लंबी शिल्पा शेट्टी को 1 इंच का बनाया, देखकर चौंक जाएंगे
बता दें कि शिल्पा शेट्टी, बादशाह, किरण खेर और मनोज मुंतशिर इस शो को जज कर रहे हैं. डिमोलिशन क्रू के इस हुनर और टैलेंट को देखकर सभी शॉक्ड होने वाले हैं. वहीं, शो की जज शिल्पा की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो यह फिल्म 'सुखी' की भी शूटिंग में व्यस्त हैं. शूटिंग का एक शिड्यूल शिल्पा पूरा कर चुकी हैं. इस समय वह पंजाब में हैं. शिल्पा ने लंबे ब्रेक के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है. साल 2021 में शिल्पा की फिल्म 'हंगामा 2' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था.