Advertisement

कसौटी जिंदगी हो रहा बंद, एक्ट्रेस शुभावी बोलीं- हर अच्छी चीज का अंत होता ही है

आजतक से बात करते हुए शुभावी चोकसी ने ना सिर्फ ये बताया कि इस सीरियल का उनकी निजी जिंदगी पर क्या असर पड़ा बल्कि शो बंद होने को लेकर अपनी फीलिंग भी शेयर की.

शुभावी चोकसी शुभावी चोकसी
जयदीप शुक्ला
  • मुंबई,
  • 23 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

बालाजी टेलीफिल्म्स का मल्टीस्टारर सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी के 2’ जल्द ही ऑफ एयर होने जा रहा है. इसकी लास्ट डे की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है और 3 अक्टूबर को इसका आखिरी एपिसोड दिखाया जाएगा.वैसे तो इस सीरियल में एक के बाद एक कई सितारें आते-जाते रहें, लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी थी जो शुरू से लेकर अंत तक इस शो में बनी रहीं. जी हां, हम बात कर रहे हैं अनुराग की मां मोहिनी बासु की जिनका असल जिंदगी में नाम शुभावी चोकसी है.

Advertisement


आजतक से बात करते हुए शुभावी चोकसी ने ना सिर्फ ये बताया कि इस सीरियल का उनकी निजी जिंदगी पर क्या असर पड़ा बल्कि शो बंद होने को लेकर अपनी फीलिंग भी शेयर की.

शुभावी चोकसी ने कहा ये

शुभावी कहती हैं, ‘मैं आपको सच बताऊं तो इंस्टाग्राम पर मैं अपने सीरियल कसौटी की वजह से ही आई हूं. क्योंकि पहले मेरा इंस्टा अकाउंट प्राइवेट था. एक बात दर्शकों की जिसने मुझे इमोशनली काफी टच किया. वो ये थी कि अगर किसी दर्शक को मेरे किरदार से कोई शिकायत रहती थी, तो वो मुझे कभी कमेंट नहीं करते थे, बल्कि वो मुझे हमेशा DM करते थे. क्योंकि लोगों को लगता था की मोहिनी बासु निगेटिव कैरेक्टर नहीं है बल्कि वो ग्रे शेड कैरेक्टर है.’’

शो बंद होने को लेकर शुभावी कहती हैं, ‘ऐसा लगता है कि एक सफर अभी खत्म हो गया है. अब जब नया सफर शुरू होगा तब होगा. एक बात जो मैं खास तौर पर कहूंना चाहूंगी कि ऐसी टैलेंटेड टीम और ऐसे शानदार क्रू के साथ मैंने पहले कभी काम नहीं किया था. ये बात सिर्फ मैं नहीं कहती बल्कि हमारी टीम के सभी लोग कहते हैं. हां, मुझे दुख है कि शो बंद हो रहा है लेकिन हम सब जानते हैं कि हर अच्छी चीज का कभी ना कभी तो अंत होता ही है.’

Advertisement

अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए शुभावी ने हंसते हुए कहा, ‘फिलहाल तो मेरा अपकमिंग प्लान यही है कि मैं, मेरे बेटे के साथ दुबई जा रही हूं. अपने पति से मिलने क्योंकि 1 महीना हो चुका है मैं अपनी पति से नहीं मिली हूं. जहां तक काम की बात है तो फिलहाल मैंने अभी डिसाइड नहीं किया है कि मैं आगे क्या करने वाली हूं क्योंकि मैं प्लान नहीं करती हूं मुझे जो पसंद आ जाता है बस मैं वो कर लेती हूं.’

शुभावी कहती है, ‘इस शो के बंद होने के बाद मुझे सभी कलाकारों की याद आएगी क्योंकि हमने एक फैमिली की तरह इस शो में काम किया था, एक टीम की तरह दिन-रात शूटिंग की थीं. हिना ने भले ही हमारा शो बाद में छोड़ दिया था लेकिन उसके बाद भी हम जब कभी पार्टी करते थे तो हिना को बुलाना कभी नहीं भूलते थे.’

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement