
टीवी का पॉपुलर चेहरा विकास सेठी, 45 की उम्र में पिता बने हैं. यह 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहीं तो होगा', 'ससुराल सिमर का' और 'कसौटी जिदंगी की' में मुख्य भूमिका में नजर आए थे. पर्सनल फ्रंट की बात करें तो इन्होंने जाह्नवी राणा संग 2018 में शादी रचाई थी. 21 जून, 2021 में दोनों ही जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स बने हैं. एक्टर 45 साल की उम्र में पिता बने हैं. हाल ही में एक पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि इस उम्र में पिता बनने को लेकर वह थोड़ा घबराए हुए थे.
विकास ने लिखी पोस्ट
विकास ने जुड़वा बच्चों और पत्नी जाह्नवी संग फोटो शेयर करते हुए लिखा, "मैं थोड़ा डरा हुआ था, यह सोचकर कि इस उम्र में मैं पिता बन रहा हूं, लेकिन जाह्नवी मेरे साथ खड़ी रहीं और उन्होंने मुझे समझाया. उम्मीद दिखाई. मैं इससे निकला और देखिए हमारे दो बच्चे हुए हैं. पिता बनने की कोई सही या गलत उम्र नहीं होती है." विकास ने ईटाइम्स संग बातचीत में कहा कि जब मैंने पिता बनने वाली बात अपने पेरेंट्स को बताई तो वह मेरे लिए काफी स्पेशल और एक्साइटिंग महसूस कर रहा था. मेरी मां खुशी से झूमने लगी थीं. उन्हें जब पता चला कि विकास और जाह्नवी दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं तो वह खुद पर काबू नहीं कर पा रही थीं. डांस करने लगी थीं.
विकास ने कहा कि मेरी मां कबसे इस दिन का इंतजार कर रही थीं कि कोई आएगा और उन्हें दादी कहकर बुलाएगा. कहते हैं न कि बच्चों को बड़ा करने में एक आर्मी की जरूरत होती है और हम खुशनसीब हैं कि हमारे पास परिवार का सपोर्ट है और इस जर्नी में वे हमारे साथ खड़े हैं.
श्वेता तिवारी थीं मेरी पहली और आखिरी गलती, 'कसौटी जिंदगी की' सीजेन खान बोले- वह मेरे लिए कुछ नहीं
विकास और जाह्नवी की बात करें तो दोनों की मुलाकात कॉमन फ्रेंड द्वारा हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच ऑन और ऑफ मुलाकात होती रही. बाद में दोनों ने एक-दूसरे के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करना शुरू कर दिया. विकास सेठी की पहली शादी एक एयर-होस्टेस संग हुई थी, जिसका नाम अमृता था. दोनों ने डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 3' में हिस्सा लिया था. कुछ सालों बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे. इस समय विकास, जाह्नवी संग बेहद खुश हैं.