Advertisement

'कसौटी जिंदगी की' का नया प्रोमो, क्या फिर से साथ आएंगे अनुराग-प्रेरणा?

प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- नफरत ने अनुराग और प्रेरणा को अलग कर दिया. क्या भाग्य दोनों को फिर से अच्छे के लिए साथ लेकर आएगा?

अनुराग और प्रेरणा अनुराग और प्रेरणा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:08 PM IST


एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की में अनुराग और प्रेरणा के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है. लंबे समय से दोनों एक-दूसरे से अलग हैं. दोनों को अलग देख फैंस भी काफी उदास थे. लेकिन फैंस के लिए अब गुडन्यूज है. अनुराग और प्रेरणा जल्द ही साथ आ सकते हैं. शो से एक प्रोमो रिलीज हुआ है. 

क्या फिर से साथ आएंगे अनुराग और प्रेरणा?
प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- नफरत ने अनुराग और प्रेरणा को अलग कर दिया. क्या भाग्य दोनों को फिर से अच्छे के लिए साथ लेकर आएगा?

Advertisement

प्रोमो में दिखाया गया है कि अनुराग एक कमरे में आता है. वहां प्रेरणा बैठकर रो रही होती है. वो अनुराग से सवाल करती है कि क्यों मुझसे मेरा सबकुछ छीना. क्यों अनुराग, क्यों? एक बार भी हमारी बच्ची के बारे में सोचा नहीं. इसके बाद अनुराग प्रेरणा को गले लगाता है. और कहता है कि अब और नहीं रोओगी तुम प्रेरणा. इसके बाद कोमोलिका उस कमरे में एंट्री लेती है और दोनों तो साथ देख शॉक्ड हो जाती है. 


सुशांत केस: SC के फैसले पर बोली महाराष्ट्र सरकार- ना बिहार की जीत हुई और ना ही हमारी हार


फ्लेश में नजर आएंगी चक दे इंडिया की 'धाकड़ गर्ल', बताया कैसा रहा अनुभव


मालूम हो कि शो में अनुराग का किरदार पार्थ समथान निभा रहे हैं. कुछ समय पहले पार्थ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद कुछ दिनों के लिए सेट को सील किया गया था. को-एक्टर्स का भी कोरोना टेस्ट कराया गया. पार्थ ने शूटिंग बंद कर दी थी. अब पार्थ ठीक हैं. वो कोरोना से रिकवर कर गए हैं. और शो की शूटिंग भी उन्होंने फिर से शुरू कर दी हैं.

Advertisement

इसी बीच खबरें हैं कि पार्थ शो छोड़ रहे हैं. उन्होंने मेकर्स को इसके बारे में बता दिया है. हालांकि, इसे लेकर अभी तक कुछ भी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement