Advertisement

वायरल हो रहा है 'कसौटी...' की कोमोलिका का एंट्री सीन, देखें VIDEO

एकता कपूर 17 साल पहले आए शो 'कसौटी जिंदगी की' का रीमेक ला रही हैं.

कोमोलिका के रोल में उर्वशी ढोलकिया कोमोलिका के रोल में उर्वशी ढोलकिया
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

एकता कपूर 17 साल पहले आए शो 'कसौटी जिंदगी की' का रीमेक ला रही हैं. शो का प्रोमो भी रिलीज किया जा चुका है. 'कसौटी जिंदगी की' अपने जमाने का पॉपुलर शो था, जिसमें अनुराग, प्रेरणा और कोमोलिका का किरदार बहुत फेमस हुआ था. कोमोलिका के किरदार में उर्वशी ढोलकिया नजर आई थीं. अब सीरियल का रीमेक बनने से पुरानी यादें ताजा हो रही हैं और सोशल मीडिया पर पुराने शो के वीडियो वायरल हो रहे हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर कोमोलिका के एंट्री सीन का वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि लोगों ने निगेटिव रोल में कोमोलिका को बहुत पसंद किया था.

'कसौटी जिंदगी की रीबूट' में प्रेरणा के रोल में एरिका फर्नांडिस, अनुराग के रोल में पार्थ समथान नजर आएंगे. कोमोलिका के रोल में हिना खान या मधुरिमा तुली नजर आ सकती हैं.

कसौटी जिंदगी की-2 का प्रोमो रिलीज, याद आया वही पुराना अंदाज

अनुराग के रोल के लिए भी कई नाम सामने आए, जिसमें शरद मल्होत्रा, कुशल टंडन का नाम प्रमुख है. आपको बता दें कि 'कसौटी जिंदगी की' में अनुराग बसु के रोल में पाकिस्तानी एक्टर सीजेन खान और प्रेरणा के रोल में श्वेता तिवारी नजर आई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement