Advertisement

कसौटी के एक्टर ने बताया कौन होगा बीबी14 विनर, बताए दीवाली प्लान्स

पिछले दिनों कोरोना से जंग जीते साहिल आनंद ने बताया कि इस बार उनकी दीवाली काफी खास होने वाली है. क्योंकि पहली बार उनके पैरेंट्स दीवाली पर उनके साथ मुंबई में होंगे.

 साहिल आनंद साहिल आनंद
जयदीप शुक्ला
  • मुंबई,
  • 11 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

कसौटी जिंदगी की 2 के अनुपम सेनगुप्ता यानी एक्टर साहिल आनंद ने आजतक से बात करते हुए दीवाली सेलिब्रेशन पर बात की. उन्होंने बताया कि वे इस साल अपने पैरेंट्स के साथ नए घर में दीवाली मनाएंगे. साहिल ने बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट्स के बार में भी बात की.

कौन बन सकता है बीबी 14 का विनर?
साहिल आनंद को लगता है कि इस बार बिग बॉस 14 की विजेता जैस्मिन भसीन हो सकती हैं. दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि पवित्रा पुनिया और एजाज खान की गेम उन्हें समझ नहीं आ रही है. उनके हिसाब ये दोनों ही बिग बॉस के सबसे शातिर सदस्य हैं. 

Advertisement

क्यों खास होगी इस साल की दीवाली?

पिछले दिनों कोरोना से जंग जीते साहिल आनंद ने बताया कि इस बार उनकी दीवाली काफी खास होने वाली है. क्योंकि पहली बार उनके पैरेंट्स दीवाली पर उनके साथ मुंबई में होंगे और इसकी खास वजह ये है कि उन्होंने मुंबई में नया घर खरीदा है.

बीच में कसौटी छोड़ने पर क्या बोले साहिल?
सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ को बीच में छोड़ने वाली बात पर साहिल आनंद ने बताया- कसौटी में मुझे मेरा रोल काफी पसंद था और सीरियल भी अच्छा कर रहा था. सीरियल को बीच में छोड़ने की सिर्फ एक ही वजह थी. वो थी समय. क्योंकि कसौटी में काम करते हुए मुझे लगभग 2 साल हो गए थे और मैं अब कुछ और करना चाहता था. इसलिए मुझे वो शो बीच में छोड़ना पड़ा था. लेकिन जब शो खत्म वाला था तो मैं वापस भी आया था.

Advertisement

फिल्मों में ना चलने के पीछे साहिल ने बताई ये वजह
साहिल आनंद कहते हैं- मैं सीरियल और फिल्में दोनों में काम कर चुका हूं. अब मेरा मन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करने का है. अब मैं बेव शोज में काम करना चाहता हूं. फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले साहिल आनंद कई फिल्मों में लीड रोल भी निभा चुके हैं. लेकिन उनकी फिल्में कुछ ज्यादा सुर्खियां नहीं बटोर सकीं. इस मुद्दे पर बात करते हुए साहिल आनंद कहते हैं- फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ नेपोटिज़्म ही एक परेशानी नहीं है बल्कि फेवरिज्म भी एक बड़ी दिक्कत है जो डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स से भी आगे की बात है.

''अगर आप मेरी फिल्में देखें या मेरी फिल्मों का रिव्यू पढ़ें तो आपको पता चलेगा कि हमने कितनी मेहनत से और कितनी अच्छी फिल्में बनाई थी. लेकिन वही हुआ जिसका डर था, फिल्म तो बन गई लेकिन उसे अच्छे डिस्टीब्यूटर्स नहीं मिले, सिर्फ इतना ही नहीं कई बड़े सिनेमाघरों ने उसे दिखाने के लिए बॉक्स ऑफिस नहीं दिया जिससे अच्छी फिल्में करने के बाद भी मुझे उतनी सफलता नहीं मिली जितने का मैं हकदार था और शायद इसी वजह से मुझे सीरियल की तरफ अपना रुख करना पड़ा.''

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

साहिल आनंद कहते हैं- भले ही मुझे आगे बढ़ने से रोका गया है लेकिन मेरे हौसले अभी टूटे नहीं हैं , मैं मेहनत कर रहा हूं. मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं जो सोचकर मुंबई आया था, एक दिन मैं वो मुकाम जरुर हासिल करूंगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement