Advertisement

श्वेता तिवारी थीं मेरी पहली और आखिरी गलती, 'कसौटी जिंदगी की' सीजेन खान बोले- वह मेरे लिए कुछ नहीं

सीजेन खान का कहना था कि श्वेता तिवारी उनकी दोस्त तक नहीं हैं. इंडिया फोरम्स संग बातचीत में सीजेन खान ने कहा था, "मैं कहूंगा कि श्वेता तिवारी मेरी पहली और आखिरी गलती थी. मैं इसके अलावा कुछ नहीं कहना चाहता. अभी मुझे उनसे कोई लेना-देना नहीं है. वह मेरे लिए कुछ भी नहीं हैं और न ही मायने रखती हैं. उनकी तरह मैं जिंदगी में किसी को इस तरह नहीं देखूंगा.

श्वेता तिवारी, सीजेन खान श्वेता तिवारी, सीजेन खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST
  • श्वेता को पसंद नहीं करते थे सीजेन
  • दोनों के रिलेशनशिप में होने की थी चर्चा
  • फूटी आंख नहीं सुहाते थे श्वेता-सीजेन

प्रोड्यूसर एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की' को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. घर-घर में अनुराग बसू (सीजेन खान) और प्रेरणा (श्वेता तिवारी) का किरदार मशहूर हुआ था. ऑनस्क्रीन दोनों की केमिस्ट्री काफी शानदार नजर आती थी, लेकिन एक समय ऐसा आया था जब रियल लाइफ में दोनों एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते थे. हालांकि, खबरें दोनों के रिलेशनशिप में होने की भी आई थी, लेकिन सीजेन खान ने इस पर कुछ भी रिएक्ट करने से इनकार कर दिया था. 

Advertisement

श्वेता को पसंद नहीं करते थे सीजेन

सीजेन खान का कहना था कि श्वेता तिवारी उनकी दोस्त तक नहीं हैं. इंडिया फोरम्स संग बातचीत में सीजेन खान ने कहा था, "मैं कहूंगा कि श्वेता तिवारी मेरी पहली और आखिरी गलती थी. मैं इसके अलावा कुछ नहीं कहना चाहता. अभी मुझे उनसे कोई लेना-देना नहीं है. वह मेरे लिए कुछ भी नहीं हैं और न ही मायने रखती हैं. उनकी तरह मैं जिंदगी में किसी को इस तरह नहीं देखूंगा. मैं किसी के इतना करीब नहीं हो पाऊंगा भविष्य में."

'कोई मायने नहीं रखतीं वह मेरे लिए'

श्वेता तिवारी और सीजेन खान के बीच काफी अनबन चल रही थी, फिर भी दोनों साथ में शूट करते थे. इस पर सीजेन ने कहा था, "हम दोनों ही काफी प्रोफेशनल हैं. कसौटी मेरे लिए उतना ही क्लोज रहा, जितना की श्वेता के लिए रहा. हम दोनों अपने-अपने सीन्स करते थे और जैसे ही डायरेक्टर कट बोलते थे हम दोनों अपनी-अपनी जगह पर चले जाते थे. हम दोनों ने ही यह बात अच्छी तरह सीख ली थी. हम दोनों ही रोबोट बन चुके थे." हालांकि, सीजेन खान ने कबूल किया था कि दोनों के बीच एक समय में दोस्त से ज्यादा चीजें थीं, लेकिन अब दोनों ने अपने रास्ते एकदम अलग कर लिए हैं.

Advertisement

'शक्ति अस्तित्व के अहसास की' के 5 साल पूरे, रुबीना और काम्या ने शेयर किया पोस्ट

गौरतलब है कि सीजेन खान टीवी के पॉपुलर शो 'शक्तिः अस्तित्व के अहसास की' में लीड रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं, श्वेता तिवारी जल्द ही स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस ने साउथ अफ्रीका के केपटाउन में शो की शूटिंग पूरी कर ली है और वह मुंबई लौट चुकी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement