Advertisement

नवंबर में ऑफएयर होगा कसौटी जिंदगी की 2, शो की परफॉर्मेंस से खुश नहीं चैनल!

कसौटी जिंदगी की 2 की कास्ट में कई बड़े बदलाव किए जा चुके हैं. शो की कहानी में भी कई सारे ट्विस्ट लाए गए. लेकिन शो को अब तक वैसा उम्दा रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया है. कसौटी 2 को वैसी सफलता नहीं मिल पाई जैसी इसके पहले पार्ट को मिली थी.

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

एकता कपूर का शो कसौटी जिंदगी 2 चर्चा में बना हुआ है. पहले मिस्टर बजाज के रोल में करण पटेल की एंट्री फिर पार्थ समथान के शो छोड़ने की खबर... अब कसौटी को लेकर जो अपडेट सामने आया है वो शो के फैंस को निराश कर सकता है.

क्या ऑफएयर हो जाएगा कसौटी 2?
स्पॉटबॉय ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताते हुए लिखा- शो को जैसे नंबर्स मिल रहे हैं उससे मेकर्स खुश नहीं थे. इसके बाद पार्थ के शो छोड़ने के फैसले ने चैनल के शो बंद करने के फैसले को मजबूत किया. अभी मेकर्स पार्थ को शो में बनाए रखने की कोशिश में हैं.

Advertisement

अभी के मुताबिक, मेन लीड को रिप्लेस करने के बाद भी मेकर्स के पास शो को बेहतर करने का कोई स्कोप नहीं है. इसलिए इस साल नवंबर में शो को बंद करने का फैसला लिया गया है. एक्टर्स को इस बारे में पहले ही इंफॉर्म किया जा चुका है.

बता दें, कसौटी जिंदगी की 2 की कास्ट में कई बड़े बदलाव किए जा चुके हैं. शो की कहानी में भी कई सारे ट्विस्ट लाए गए. लेकिन शो को अब तक वैसा उम्दा रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया है. कसौटी 2 को वैसी सफलता नहीं मिल पाई जैसी इसके पहले पार्ट को मिली थी. कसौटी के फर्स्ट सीजन में श्वेता तिवारी, सिजेन खान, उर्वशी ढोलकिया और रोनित रॉय लीड रोल में थे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement