Advertisement

कसौटी में आया बड़ा ट्व‍िस्ट, प्रेरणा ने कराया कोमोल‍िका -अनुराग को अरेस्ट

छोटे पर्दे के पॉपुलर शो कसौटी ज‍िंदगी की 2 में इन द‍िनों जबदस्त ड्रामा चल रहा है. शो में एक तरफ अनुराग बसु दूसरी शादी के बाद कोमोल‍िका संग हनीमून पर गया है. लेकिन इस प्लान‍िंग को प्रेरणा ने पूरी तरह खराब कर द‍िया है.

प्रेरणा-अनुराग प्रेरणा-अनुराग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

छोटे पर्दे के पॉपुलर शो कसौटी ज‍िंदगी की 2 में इन द‍िनों जबदस्त ड्रामा चल रहा है. शो में एक तरफ अनुराग बसु दूसरी शादी के बाद कोमोल‍िका संग हनीमून पर गया है. लेकिन ये हनीमून खूबसूरत वाद‍ियों की बजाय जेल में होने वाला है. दरअसल प्रेरणा ने कोमोलिका के हनीमून प्लान को खराब करने का जबरदस्त प्लान बनाया है.

शो में इन द‍िनों अनुराग बसु के घर बतौर पहली पत्नी के हक से प्रेरणा रहने आ गई है. वहीं दूसरी तरफ अनुराग को अपना बनाने के लिए कोमोल‍िका सारे पैतरे लगा रही है. इसी प्लान‍िंग का पार्ट है कोमोल‍िका और अनुराग का हनीमून. लेकिन इस हनीमून को प्रेरणा ने खराब कर द‍िया है. दरअसल, कसौटी ज‍िंदगी की 2 के आने वाले एप‍िसोड में द‍िखाया जाएगा कि जहां कोमोल‍िका और अनुराग अपना हनीमून मनाने जाते हैं. उस होटल में रेड पड़ जाती है. पुलिस वाले कोमोल‍िका और अनुराग दोनों को अरेस्ट कर लेते हैं.

Advertisement

सोशल मीड‍िया पर शो के कई अनदेखे क्ल‍िप वायरल हो रहे हैं. इनमें पुल‍िस स्टेशन में कोमोल‍िका की पुल‍िस वाले जमकर फटकार लगाते हैं. कोमोल‍िका की ये हालत देखकर एक तरफ जहां प्रेरणा खुश है, वहीं अनुराग भी कोमोल‍िका को इस हाल में देखकर खुश नजर आ रहा है.

कसौटी ज‍िंदगी की 2 में आए इस नए ट्व‍िस्ट के बाद शो देखना यह होगा कि कोमोल‍िका अब क्या करती है. यह फैमिली ड्रामा शो इन द‍िनों टीआरपी चार्ट पर शानदार चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement