Advertisement

कसौटी ज‍िंदगी के 2: अनुराग से बदला लेगी प्रेरणा, आया नया ट्व‍िस्ट

पॉपुलर टीवी शो कसौटी जिंदगी के में इन द‍िनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला रहा है. आने वाले एपिसोड की कहानी में जबरदस्त मोड़ दिखने वाला है. स्टॉरप्लस के ऑफ‍िश‍ियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का नया प्रोमो जारी किया गया है.

'कसौटी जिंदगी के' (PHOTO: इंस्टाग्राम) 'कसौटी जिंदगी के' (PHOTO: इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

पॉपुलर टीवी शो 'कसौटी जिंदगी के' में इन द‍िनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला रहा है. आने वाले द‍िनों में शो की कहानी में एक जबरदस्त मोड़ आने वाला है. स्टॉरप्लस के ऑफ‍िश‍ियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का नया प्रोमो जारी किया गया है. प्रोमो में प्रेरणा, अनुराग के घर में रहने और उसे बर्बाद करने का प्लान कर रही है.

Advertisement

शो में बीते द‍िनों ह‍िना खान ने बतौर कोमोलिका धमाकेदार एंट्री की थी. कमोल‍िका ने प्रेरणा और अनुराग का र‍िश्ता तोड़कर खुद शादी करने का प्लान बनाया. इस बारे में जब प्रेरणा को खबर मिलती है तो वो पहले अनुराग को मनाती है. लेकिन फिर उससे बदला लेने का प्लान करती है. हालांकि अनुराग ये सब कोमोलिका की किसी डील में फंस जाने की वजह से कर रहा है. इस बारे में अब तक किसी को पता नहीं है.

प्रोमो के मुताबिक़ अनुराग के धोखे से नाराज प्रेरणा अपना सारा सामान लेकर बसु हाउस पहुंच गई हैं. यही नहीं वो अनुराग को याद दिला रही हैं कि, भले ही उसने कोमोलिका से शादी की है, लेकिन उसकी पहली पत्नी वही रहेगी. इसके बाद प्रेरणा, अनुराग को धमकी दे रही है कि अब से वो इस घर में ही रहेगी और उन दोनों की शादीशुदा जिंदगी को तबाह कर देगी.

Advertisement

प्रोमो देखकर शो के लिए फैंस के बीच गजब का बज बन गया है. बता दें 'कसौटी जिंदगी के' रीबूट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन शो में पुराने 'कसौटी जिंदगी शो जैसी बात अब तक नहीं आई है. अब देखना होगा कि शो का नया ट्व‍िस्ट कहानी में क्या मोड़ लेकर आता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement