Advertisement

एक बार फिर कसौटी जिंदगी की में नजर आएंगे साहिल आनंद! ये है वजह

मालूम हो, एकता कपूर का ये कसौटी जिंदगी की रीबूट वर्जन है. लेकिन इस शो को लोगों का वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला, जैसा कि पहले सीजन को मिला था. कसौटी 2 में एरिका प्रेरणा और पार्थ अनुराग बसु का रोल निभा रहे हैं.

साहिल आनंद साहिल आनंद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

एक्टर साहिल आनंद, जिन्होंने एकता कपूर का शो कसौटी जिंदगी की 2 छोड़ दिया था अब दोबारा से शो में नजर आ सकते हैं. खबरें हैं कि 3 अक्टूबर को शो का लास्ट एपिसोड शूट किया जाएगा. इसलिए साहिल आनंद शो की शूटिंग के लिए अपने होमटाउन चंडीगढ़ से मुंबई आएंगे. 

हैप्पी नोट पर बंद होगा कसौटी!
 
स्पॉटबॉय ने सोर्स के हवाले से लिखा- मेकर्स सबकुछ हैप्पी नोट पर एंड करना चाहते हैं. और मेकर्स फैंस को वो देना चाहते हैं, जिसे वो एंजॉय करें. और वो है कास्ट के बीच की केमिस्ट्री. दूसरा पार्थ और साहिल के बीच की इक्वेशन शो में काफी पसंद की जाती रही है. पूजा और एरिका की भी केमिस्ट्री सराही जाती है. जिस तरह से शो का एंड होगा उसे देख फैंस काफी खुश होंगे. इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखकर मेकर्स ने साहिल को शो में वापसी के लिए अप्रोच किया है. जिस पर साहिल ने हां कर दी है.

Advertisement

 
मालूम हो, एकता कपूर का ये कसौटी जिंदगी की रीबूट वर्जन है. लेकिन इस शो को लोगों का वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला, जैसा कि पहले सीजन को मिला था. कसौटी 2 में एरिका प्रेरणा और पार्थ अनुराग बसु का रोल निभा रहे हैं. वहीं करण पटेल मिस्टर बजाज और आमना शरीफ कोमोलिका का रोल अदा कर रही हैं. साहिल आनंद शो में निवेदिता बसु के पति के रोल में थे. साहिल का रोल पॉजिटिव था. 

मालूम हो कि पार्थ समथान ने भी शो छोड़ने का मन बना लिया है. वहीं करण पटेल के भी शो छोड़ने की खबरें आई थी. हालांकि, करण की टीम ने इस तरह की खबरों का खंडन किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement