Advertisement

'कसौटी जिंदगी की' फेम एक्टर ढाई साल से थे गायब, कहा- मैं डिप्रेशन में था

कसौटी जिंदगी की में अहम राेल निभाने वाले विकास सेठी ने बताया कि वे पिछले ढाई साल से कहां गायब थे. वे आख‍ि‍री बार ससुराल सिमर का में नजर आए थे.

विकास सेठी विकास सेठी
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

कसौटी जिंदगी की फेम एक्टर विकास सेठी पिछले ढाई सालों से छोटे परदे से गायब थे. अब उन्होंने इसका कारण स्पष्ट किया है. विकास ने अपने करियर की शुरूआत 2003 में एडल्ट फिल्म ओप्स से की थी. इसके बाद उन्होंने कई सीरियल्स में सपोर्टिव और निगेटिव रोल निभाए.

'कसौटी' के रीमेक से खुश सिजेन खान बोले- शो ने मेरी जिंदगी बदली थी

Advertisement

'कसौटी जिंदगी की' में प्रेम बाबू की भूमिका निभाने वाले विकास आखिरी बार ससुराल सिमर का में नजर आए थे. उन्होंने संजीव अग्रवाल की भूमिका निभाई थी. इसके बाद से वे करीब ढाई सालों से गायब हैं. बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए विकास ने बताया, "ये ब्रेक नहीं था, ये सिर्फ सब कुछ भूलकर गायब होना है"

विकास ने स्वीकारा कि वे अपने करियर के डाउनफॉल के कारण अवसाद में चले गए थे. उन्होंने कहा, "यह मेरे करियर का कठिन और निराशाजनक दौर था. यह सिर्फ काम से अलग होने के बारे में नहीं था, बल्क‍ि मुझे निजी तौर पर भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ था. मैं मोटे तौर पर मानसिक रूप से अवसाद में था."

'कसौटी...' के सस्पेंस ने फैंस को किया क्रेजी, बनाए फनी memes

आगे उन्होंने कहा, ''मैंने अपना लुक बदल लिया है और कमबैक का इंतजार कर रहा हूं. अब मैं पूरी तरह फोकस्ड हूं. मैंने गलतियां कीं, लेकिन मैं ऐसा आदमी नहीं हूं. अब मैं पॉजिटिव और खुश हूं. "

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement