Advertisement

क्या पार्थ समथान की वजह से ऑफ एयर हो जाएगा एकता कपूर का शो कसौटी जिंदगी की?

पार्थ अपने बाकी के प्रोजेक्ट्स पर फोकस करना चाहते हैं इसीलिए शो छोड़ रहे हैं. वहीं मेकर्स ने पार्थ का रिप्लेसमेंट खोजना शुरू कर दिया. खबरें हैं कि अनुराग के रोल के लिए मेकर्स ने कुछ नाम भी शॉर्टलिस्ट किए हैं. इनमें बरुण सोबती, विजेंद्र कुमेरिया, विवेक दहिया का नाम शामिल है.

अनुराग और प्रेरणा अनुराग और प्रेरणा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

कसौटी जिंदगी की शुरुआत से ही चर्चा में बना हुआ है. शो में पार्थ समथान और एरिका फर्नांडिस लीड रोल में हैं. बीते दिनों पार्थ समथान के शो छोड़ने की खबरें आई थीं. खबरें थीं कि पार्थ ने मेकर्स को शो छोड़ने के फैसले के बारे में बोल दिया है. पार्थ अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स पर फोकस करना चाहते हैं इसीलिए शो छोड़ रहे हैं.

Advertisement

वहीं मेकर्स ने पार्थ का रिप्लेसमेंट खोजना शुरू कर दिया. खबरें हैं कि अनुराग के रोल के लिए मेकर्स ने कुछ नाम भी शॉर्टलिस्ट किए हैं. इनमें बरुण सोबती, विजेंद्र कुमेरिया, विवेक दहिया का नाम शामिल है. 

क्या बंद हो रहा कसौटी जिंदगी की?
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर है कि मेकर्स को अगर पार्थ का सही रिप्लेसमेंट नहीं मिला तो मेकर्स शो बंद भी कर सकते हैं. हालांकि, इन सब चीजों को लेकर ऑफिशियली कुछ सामने नहीं आया है.

एरिका भी छोड़ रहीं कसौटी जिंदगी?    

दूसरी तरफ ये भी खबरें थीं कि एरिका फर्नांडिस भी ये शो छोड़ रही हैं. हालांकि, एरिका ने इन खबरों पर विराम लगा दिया. एरिका ने साफ किया कि वो शो का हिस्सा बनी हुई हैं. मालूम हो कि शो में अनुपम का रोल निभाने वाले साहिल आनंद के भी शो छोड़ने की खबरें बनी हुई हैं.

Advertisement

शो के बारे में बात करें तो लॉकडाउन के बाद एक्टर करण पटेल ने शो में मिस्टर बजाज के रोल में एंट्री ली है. शो में पहले ये रोल करण सिंह ग्रोवर निभा रहे थे. लेकिन उन्होंने ये शो छोड़ दिया. करण पटेल ने करण सिंह ग्रोवर को रिप्लेस किया था.   
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement