
बिग बॉस 15 शुरू होते ही सुर्खियों में आ गया है. पहले हफ्ते में ही घर में हंगामा और तोड़फोड़ देखने को मिल रही है. बीबी ओटीटी के कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल ने बीबी15 हाउस में आते ही सभी जंगलवासियों की नाक में दम कर दिया है. बीते एपिसोड में प्रतीक और जय भानुशाली के बीच कहासुनी हुई. प्रतीक के बार बार झगड़ने की आदत से घरवाले ही नहीं दर्शक भी इरिटेट हो गए हैं.
प्रतीक सहजपाल पर निशाना, जय भानुशाली को मिल रहा सपोर्ट
शो की एक्स कंटेस्टेंट रहीं कश्मीरा शाह ने ट्वीट कर जय भानुशाली को सपोर्ट किया है और प्रतीक की क्लास लगाई है. कश्मीरा ने अपने ट्वीट में लिखा- मुझे बेहद खुशी है कि जय भानुशाली ने प्रतीक को उसकी जगह दिखाई. एक सफल एक्टर और जय जैसे इंसान से वो ऐसे कैसे बात कर सकता है. बिग बॉस ओटीटी से ही मैंने नोटिस किया है कि प्रतीक जबरदस्ती लड़ता है. मेरे ख्याल से प्रतीक को जय के रूप में उसका मैच मिल गया है.
प्रतीक सहजपाल को इससे पहले काम्या पंजाबी ने भी लताड़ा था. काम्या ने अपने ट्वीट में लिखा था- अभी एपिसोड देखा, आते ही शुरू हो गए तुम तो प्रतीक सहजपाल, क्यों? इसकी जरूरत नहीं थी. बेस्ट था टुंडा फाइट. विशाल कोटियन मजेदार थे. काम्या और कश्मीरा ने जहां प्रतीक की क्लास लगाई है वहीं शेफाली बग्गा का मानना है कि प्रतीक ने पूरा एपिसोड चलाया है. वो गेम में रहना जानते हैं चाहे तरीका कोई भी हो.
Shah Rukh Khan से मिलने के लिए बेटे को लेना पड़ता है अप्वाइंटमेंट, NCB के सामने Aryan khan का खुलासा
अपकमिंग एपिसोड में भी जय भानुशाली और प्रतीक सहजपाल के बीच जबरदस्त लड़ाई देखी जाएगी. शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि उनके बीच धक्का मुक्की हुई. दोनों हिंसक हुए. प्रतीक पर जय ने उनका कॉलर पकड़ने का आरोप लगाया है. जिसके बाद वे आग बबूला हो गए हैं. उनके आपकी झगड़े में घर की प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंचा है. अब देखना ये होगा कि वीकेंड का वार में सलमान खान इस हिंसा के लिए किसकी क्लास लगाते हैं.