
कटरीना कैफ और अक्षय कुमार अपनी फिल्म सूर्यवंशी का प्रमोशन करने में लगे हुए हैं. दोनों हाल ही में द कपिल शर्मा शो में इसी सिलसिले में पहुंचे जहां, जोक्स और डांस परफॉर्मेंस ने शो का एंटरटेनमेंट लेवल ही बढ़ा दिया. इस मस्ती मजाक के माहौल में एक पल ऐसा भी देखने को मिला जब कटरीना ने अपने को-स्टार अक्षय के पैर छुए.
दरअसल, शो में एंट्री के बाद कटरीना ने सभी को ग्रीट किया लेकिन वे अक्षय को भूल गईं. इसपर अक्षय कटरीना की टांग खींचते हुए कहते हैं- 'आप लोगों ने एक बात नोट की होगी कटरीना जैसे ही शो में आईं उन्होंने सभी को हैलो बोला, मुझसे मिली ही नहीं, ये है सीनियर्स की इज्जत'. कटरीना भी दो कदम आगे निकलीं. उन्होंने अक्षय की हां में हां मिलाते हुए उन्हें हैलो-हाय नहीं बल्कि भारतीय संस्कारों के अनुसार सीधे उनके पैर छूए.
Ayushmann Khurrana के पिता संग Tahira Kashyap ने किया धमाकेदार भांगड़ा, Video वायरल
कपिल की भी खींची टांग
अक्षय को ग्रीट करने का कटरीना का यह तरीका देख अर्चना पूरन सिंह समेत वहां बैठे सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगे. इस मस्ती की भीड़ में कटरीना और अक्षय ने शो में डांस परफॉर्म भी किया. द कपिल शर्मा शो में अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा की भी खूब चुटकी ली थी. उन्होंने कपिल से कहा मैं तेरे शो में आता हूं तो पैसे नहीं लेता, तू भी मेरी फिल्म में बिना पैसे के आ जा.
ब्लैक कैप-येलो ब्लेजर पहने स्मार्ट लुक में दिखीं Madhuri Dixit, डॉ. नेने ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
सूर्यवंशी को मिल रहा ऐसा रिव्यू
फिल्म सूर्यवंशी की बात करें तो यह फिल्म 5 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हो गई है. फिल्म को क्रिटिक्स का अच्छा रिव्यू नहीं मिला है पर कमर्शियली फिल्म अच्छी कमाई कर रही है.