
कटरीना कैफ और अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म सूर्यवंशी का प्रमोशन करने में बिजी हैं. दोनों साथ में कई रियलिटी शो और अन्य शोज पर जा रहे हैं. अब कटरीना और अक्षय, द कपिल शर्मा शो में नजर आने वाले हैं. इस शो पर कटरीना व्हाइट और ब्लू कलर के लहंगे में गजब ढाती नजर आएंगी. दूसरी तरफ अक्षय कुमार के आउटफिट को ट्रोल भी करेंगी.
कटरीना ने किया अक्षय को ट्रोल
द कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में अक्षय कुमार शो पर धमाकेदार एंट्री करते नजर आ रहे हैं. अक्षय शो पर हूडी और पायजामा पहने पहुंचे हैं. ऐसे में कटरीना कैफ ने उन्हें यह कहकर ट्रोल किया कि आप तो घर का पायजामा पहनकर आए हैं. कटरीना की बात का जवाब देते हुए अक्षय ने कहा कि कपिल का शो उनका घर ही है.
यह खास चीज देकर Vicky Kaushal ने Katrina Kaif से पूछा था- मुझसे शादी करोगी?
कटरीना और अक्षय का मनोरंजन करने के लिए कपिल शर्मा के शो पर कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा होंगे. कृष्णा, जैकी श्रॉफ के अवतार में नजर आएंगे, तो वहीं कीकू अपने वकील के किरदार में कटरीना के साथ फ्लर्ट करने वाले हैं. इस प्रोमो से पहले कटरीना और अक्षय कुमार की रोमांस करते हुए वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें कपिल शर्मा ने उन्हें फोटोबॉम्ब किया था.
Akshay Kumar-Katrina Kaif के रोमांटिक शूट को कपिल शर्मा ने किया खराब, फोटो वायरल
एक दशक बाद साथ दिखे अक्षय-कटरीना
'सूर्यवंशी' फिल्म की बात करें तो इसमें वीर सूर्यवंशी का किरदार अक्षय कुमार ने निभाया है. वह कटरीना कैफ के साथ एक दशक बाद रोमांस करते दिखे हैं. रोहित शेट्टी ने फिल्म का निर्देशन किया है. अजय देवगन और रणवीर सिंह ने फिल्म में कैमियो किया है. फिल्म 'सूर्यवंशी' 5 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.