Advertisement

KBC: 25 लाख का ऐसा सवाल, जिसका जवाब पता होने के बाद भी कंटेस्टेंट ने छोड़ा शो

सोनू ने 12 सवालों के सही जवाब दिए और 13वें सवाल में जाकर शो क्विट किया. मजेदार बात तो ये है कि वे 13वें सवाल का जवाब जानते थे जो 25 लाख रुपये के लिए था. मगर सोनू इस सवाल को लेकर 100 प्रतिशत श्योर नहीं थे. इस वजह से उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति 2020 शुरू हो चुका है. शो के दूसरे कंटेस्टेंट सोनू कुमार गुप्ता ने शानदार खेल खेलते हुए शो क्विट कर दिया है. उन्होंने 12 सवालों के सही जवाब दिए और 13वें सवाल में जाकर शो क्विट किया. मजेदार बात तो ये है कि वे 13वें सवाल का जवाब जानते थे जो 25 लाख रुपये के लिए था. मगर सोनू इस सवाल को लेकर 100 प्रतिशत श्योर नहीं थे. इस वजह से उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया. 

Advertisement

शो के दौरान सोनू से 25 लाख रुपये के लिए एक पॉलिटिकल सवाल पूछा गया. उन्हें सवाल का जवाब पता था मगर वे इसे लेकर पूरी तरह से श्योर नहीं थे. वे पहले ही 12, 50,000 रुपये जीत चुके थे और अगर वे इस सवाल का गलत जवाब दे देते तो फिर वापस 3, 20,000 रुपये पर आ जाते. इस वजह से उन्होंने रिस्क ना लेते हुए गेम को 12 सवालों तक ही छोड़ने का निर्णय लिया. 

वो सवाल जिसका जवाब नहीं दे सके सोनू- 

केबीसी के सेट से अमिताभ बच्चन


बता दें कि सोनू 29 साल के हैं. वे मूलरूप से यूपी के बलिया के रहने वाले हैं और रायपुर छत्तीसगढ़ में रहते हैं. 10 सालों से वो वहां पर सर्विस टेक्निशियन के रूप में काम कर रहे है. वे शादीशुदा हैं और अपनी पत्नी को भी शो में लेकर आए. उनकी पत्नी को इस बात का मलाल है कि दोनों ने जल्दबाजी में शादी कर ली और शो से बड़ी धनराशि जीतने के बाद वे अपनी शादी की सालगिरह धूमधाम से मनाना चाहती हैं.

Advertisement

अमिताभ बच्चन ने सोनू को कहा जलपुरुष

बता दें कि शो में अमिताभ बच्चन ने सोनू के पेशे और उनके काम से इम्प्रेस होकर सोनू को जल पुरुष का नाम दे दिया. अमिताभ ने कहा कि हम आपको एक शीर्षक देते हैं. हम आपको जल पुरुष कह कर बुलाना चाहते हैं. इसके बाद अमिताभ ने खेल के अंत तक उन्हें जल पुरुष कहकर ही संबोधित किया.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement