Advertisement

शिवराज सरकार ने मानी अमिताभ बच्चन की रिक्वेस्ट, कांस्टेबल पत्नी का किया ट्रांसफर

बता दें कि महानायक अमिताभ बच्चन ने KBC के मंच से कहा था कि दोनों की एक जगह पोस्टिंग कर दीजिए. इस बात को मानते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने ऐसा कर दिया है जो खुशी की बात है.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 19 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन केबीसी के 12वें सीजन का संचालन कर रहे हैं. वे हमेशा की तरह बड़ी गर्मजोशी से कंटेस्टेंट्स से रूबरू होते हैं उनसे हंसी-मजाक करते हैं और उनकी निजी जिंदगी के बारे में भी बातचीत करती हैं. हाल ही में केबीसी के सेट पर एक पुलिस कॉन्सटेबल ने दस्तक दी. उन्होंने शानदार खेल खेला और 25 लाख रुपए जीते. इस दौरान उन्हें एक बड़ा फायदा भी हुआ. 

Advertisement

दरअसल, मंदसौर में पोस्टेड कांस्टेबल विवेक परमार कुछ दिन पहले कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर पहुंचे थे और वहां उन्होंने 25 लाख रुपए भी जीते थे. शो के दौरान उन्होंने बताया था कि उनकी पत्नी भी कांस्टेबल है और ग्वालियर में पोस्टेड हैं जिसकी वजह से समस्याएं आती रहती हैं. इसपर अमिताभ बच्चन ने भी हंसते हुए कहा था कि कर दीजिए दोनों की एक साथ पोस्टिंग.

 

अमिताभ बच्चन की विनती का मिला फायदा

अब कल देर शाम विवेक परमार की पत्नी प्रीति सिकरवार का ग्वालियर से मंदसौर ट्रांसफर किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है. आदेश के मुताबिक प्रीति सिकरवार को मंदसौर में नारकोटिक्स विंग में तैनात किया गया है. मंदसौर के स्थानीय विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री और डीजीपी को विवेक की समस्या दूर करने का आग्रह किया था. विवेक की कांस्टेबल पत्नी प्रीति सिकरवार द्वारा भी ट्रांसफर की अर्जी दी गई थी.

Advertisement
पत्नी प्रीति सिकरवार संग कांस्टेबल विवेक परमार

देखें: आजतक LIVE TV

बता दें कि इस बार केबीसी 12 पूरी तरह से महिलाओं के नाम रहा है. शो में नाजिया नासिम, मोहिता शर्मा, अनुपा दास और डॉक्टर नेहा शाह 1 करोड़ रुपए जीत चुकी हैं. वर्क फ्रंट पर अमिताभ बच्चन कई सारे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. वे ब्रह्मास्त्र, चेहरे और झुंड जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement