Advertisement

KBC 13 में Amitabh Bachchan ने बनाई रोटी, डांस करके बोले- कमर भी हिल गई, पैर भी हिल गए, जिम जाना बंद

प्रोमो वीडियो में देख सकते हैं कि नेहा कक्कड़ अमिताभ बच्चन का फेमस सॉन्ग कभी-कभी मेरे दिल में...गाती हैं, जिसे सुनकर बिग बी काफी इंप्रेस होते हैं. अमिताभ बच्चन आयुष्मान खुराना के साथ अपनी फिल्म गुलाबो सिताबो का सीन भी रीक्रिएट करते हैं. 

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • केबीसी के मंच पर हॉट सीट पर बैठेंगे कई सितारे
  • अमिताभ बच्चन ने शो में बनाई रोटी
  • जुगनू गाने पर बिग बी का धमाकेदार डांस

महानायक अमिताभ बच्चन और कौन बनेगा करोड़पति शो के फैंस के लिए चैनल एक सौगात लेकर आया है. इस हफ्ते शो में हर रोज नए-नए सेलेब्स हॉट सीट पर बैठेंगे और अमिताभ बच्चन संग खूब मस्ती भी करेंगे. शो का एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ से लेकर आयुष्मान खुराना तक, कई सेलेब्स अमिताभ बच्चन संग धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

कौन बनेगा करोड़पति 13 के फिनाले वीक में बादशाह, नेहा कक्कड़, दिशा परमार, आयुष्मान खुराना, वाणी कपूर, मनीष पॉल समेत कई सेलेब्स शो में शिरकत करेंगे. 

नेहा कक्कड़ के गाने से अमिताभ बच्चन हुए इंप्रेस
प्रोमो वीडियो में देख सकते हैं कि नेहा कक्कड़ अमिताभ बच्चन का फेमस सॉन्ग कभी-कभी मेरे दिल में...गाती हैं, जिसे सुनकर बिग बी काफी इंप्रेस होते हैं. अमिताभ बच्चन आयुष्मान खुराना के साथ अपनी फिल्म गुलाबो सिताबो का सीन भी रीक्रिएट करते हैं. 

कैंडल...फूल...लजीज डिशेज, रोमांटिक है Anushka Sharma-Virat Kohli का वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन 

Priyanka Chopra ने पूरी की 'सिटाडेल' की शूटिंग, लिखा- इंटेंस टाइम में किया इंटेंस वर्क 

अमिताभ बच्चन ने बनाई रोटी
इसके बाद प्रोमो वीडियो में अमिताभ बच्चन टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार संग रोटियां बेलते हुए भी नजर आ रहे हैं. दिशा और बाकी सभी गेस्ट्स गोल रोटी बनाते हैं, जबकि अमिताभ बच्चन की रोटी आड़ी-तिरछी होती है, जिसपर सभी लोग खूब हंसते हैं. 

Advertisement

अमिताभ बच्चन का जुगनू गाने पर डांस
एंटरटेनमेंट का सिलसिला यहीं तक नहीं थमता है, अमिताभ बच्चन बादशाह के पॉपुलर सॉन्ग जुगनू पर डांस भी करते हैं. डांस करने के बाद बिग बी कहते हैं- आज कमर भी हिल गई, पांव भी हिल गए, हमारा जिम जाना खत्म. प्रोमो वीडियो देखकर तो साफ जाहिर है कि केबीसी में आने वाला हफ्ता काफी धमाकेदार होने वाला है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement