
महानायक अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति 13 शो के हर एपिसोड को अपने ग्रेस और ऑरा से यादगार बना रहे हैं. अमिताभ बच्चन शो में सिर्फ कंटेस्टेंट्स संग मस्ती ही नहीं करते हैं, बल्कि वो अपनी जिंदगी के कई दिलचस्प किस्से भी उनके साथ शेयर करते हुए दिखाई देते हैं. अब हाल ही में केबीसी के मंच पर अमिताभ ने अपने सरनेम (बच्चन) से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया.
कंटेस्टेंट्स भाग्यश्री संग अमिताभ की खास बातचीत
बिग बी ने गेम खेलते हुए हॉट सीट पर बैठी कंटेस्टेंट्स भाग्यश्री से उनकी लव स्टोरी के बारे में पूछा. भाग्यश्री ने बताया कि उनके हसबैंड और वो अलग-अलग कास्ट से ताल्लुक रखते हैं. इसलिए जब उन्होंने अपनी फैमिली के सामने एक दूसरे संग शादी की बात रखी तो कास्ट अलग होने की वजह से दोनों के घरवाले उनकी शादी के खिलाफ हो गए. लेकिन बीते एक साल पहले उनकी फैमिली ने उनकी शादी तो करा दी, लेकिन दोनों से सभी रिश्ते और ताल्लुक खत्म कर दिए.
कंटेस्टेंट की बात सुनने के बाद अमिताभ बच्चन ने हाथ जोड़कर भाग्यश्री के पिता से उनकी शादी को स्वीकार करने की अपील की. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी की अहम बात का खुलासा करते हुए बताया कि उनके माता-पिता भी अलग-अलग कास्ट से ताल्लुक रखते हैं.
Shilpa Shetty ने 'मुंडवाया' आधा सिर, एक्ट्रेस का नया हेयरस्टाइल हुआ वायरल
Bigg Boss 15 में शॉकिंग ट्विस्ट, मिड-वीक एलिमिनेशन में बाहर हुए ये दो कंटेस्टेंट्स
कैसे पड़ा बिग बी का सरनेम बच्चन
अमिताभ ने बताया कि उनकी मां तेजी बच्चन सिख परिवार से हैं, जबकि पिता उत्तर प्रदेश के कायस्थ परिवार से ताल्लुक रखते हैं. बिग बी ने बताया कि उनके माता-पिता की शादी में शुरू में कुछ बाधाएं आई थीं, लेकिन बाद में सभी सहमत हो गए थे. उन्होंने कहा कि यह साल 1942 की बात है, लेकिन वो हैरान हैं कि लोग अभी भी इन चीजों पर विश्वास करते हैं.
अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनके पिता ने जानकर ही सरनेम बच्चन रखा था, क्योंकि यह सरनेम किसी कास्ट को दर्शाता नहीं है. उन्होंने कहा कि जब उनके माता-पिता स्कूल में उनका एडमिशन कराने के लिए लेकर गए तो वहां उनका सरनेम पूछा गया और सरनेम देने के बजाय उनके पिता ने अपने नाम का कोई दूसरा पेट नेम दे दिया.