Advertisement

KBC: 6 लाख 40 हजार के सवाल का जवाब नहीं दे सके देशबंधु पांडे, आपको पता है जवाब?

शो में कभी-कभी ऐसे कंटेस्टेंट भी आते हैं जो अपने हंसमुख और दिलचस्प स्वभाव की वजह से फैंस का तो दिल जीतते ही हैं साथ ही वे बिग बी को भी इंप्रेस करने में सफल रहते हैं. ऐसी ही थे हाल ही में शो का हिस्सा बनें कंटेस्टें देशबंधु पांडे.

देशबंधु पांडे, अमिताभ बच्चन देशबंधु पांडे, अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST
  • केबीसी 13 में देशबंधु ने जीते 3 लाख 20 हजार
  • जियोग्राफी से जुड़े इस सवाल का दिया गलत जवाब

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों केबीसी के 13वें सीजन को होस्ट करते नजर आ रहे हैं. शो में कई सारे कंटेस्टेंटे्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं और अपने ज्ञान की मदद से धनराशि जीत रहे हैं. शो में कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स आते हैं जिन्हें अमिताभ बच्चन को चीयर करना पड़ता है और उनका हौसला बढ़ाना पड़ता है. मगर शो में कभी-कभी ऐसे कंटेस्टेंट भी आते हैं जो अपने हंसमुख और दिलचस्प स्वभाव की वजह से फैंस का तो दिल जीतते ही हैं साथ ही वे बिग बी को भी इंप्रेस करने में सफल रहते हैं. ऐसी ही थे हाल ही में शो का हिस्सा बनें कंटेस्टें देशबंधु पांडे. 

Advertisement

पटना के रहने वाले देशबंधु पांडे इंडियन रेलवेज के ऑफिस सुप्रिटेंडेंट हैं और पिछले 13 सालों से कोटा में रह रहे हैं. बहुत कम उम्र में उनकी शादी हो गई थी. वे शो में अपनी वाइफ के साथ पहुंचे. अपनी 25वीं सालगिरह के मौके पर देशबंधु ने अपनी वाइफ को नया घर गिफ्ट किया. बता दें कि देशबंधु ने शानदार खेल खेला और 3 लाख 20 हजार रुपये जीत पाने में सफल रहे हैं. वे 6 लाख 40 हजार रुपये के सवाल का सही जवाब नहीं दे पाए और जल्दबाजी की वजह से उन्हें शो से बाहर होना पड़ा. उनके पास अभी लाइफलाइन बची थीं मगर उन्होंने बिना लाइफलाइन का इस्तेमाल किए हुए ही जवाब दे दिया और ये जवाब गलत निकला. आइये जानते हैं क्या था जियोग्राफी से जुड़ा सवाल और क्या था उसका सही जवाब. 

Advertisement

 

सवाल- इनमें से कौन सा देश पूरी तरह से यूरोप में स्थित है?

ऑप्शन्स- 

ए- रूस 
बी- यूक्रेन
सी- कजाकिस्तान 
डी- टर्की

सही जवाब- यूक्रेन

चर्चा में अमिताभ बच्चन की 'Tie-Bow', जानें कौन करता है KBC में Big B का लुक स्टाइल

बता दें कि काफी विचार विमर्श के बाद भी देशबंधु इसका सही जवाब नहीं दे सके. उन्होंने काफी सोचा मगर शायद उनके ध्यान से हट गया कि उनके पास अभी एक लाइफलाइन बची थीं. उसका इस्तेमाल किए बिना ही उन्होंने रूस का नाम ले लिया. ये जवाब गलत था. देशबंधु पांडे शो में 3 लाख 20 हजार रुपये जीतने में सफल रहे. देशबंधु ने बताया कि वे फिल्मीं अंदाज के व्यक्ति हैं और बिग बी के बहुत बड़े फैन हैं. उन्होंने बिग बी की फिल्म सिलसिला का सुपरहिट डायलॉग भी सुनाया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement