Advertisement

KBC: जानें किस शब्द पर अटके अमिताभ, बोले- इसे बोलने में इंसान बीमार हो जाएगा

अमिताभ हमेशा ही हंसी-मजाक का माहौल बनाकर रखते हैं और फैंस भी इससे एंटरटेन होते हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन शो में एक शब्द को ठीक तरह से नहीं प्रनाउंस कर पा रहे थे. उन्होंने इस बात को कुबूला और इस कठिन शब्द के उच्चाहरण को लेकर मजाक भी किया.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST
  • अमिताभ बच्चन को उच्चाहरण में आई दिक्कत
  • मजाकिया अंदाज में किया रिएक्ट
  • केबीसी 13 को मिला पहला करोड़पति

कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन शुरू हो चुका है और अमिताभ बच्चन हमेशा की तरह एक बार फिर से शो में होस्ट की भूमिका में नजर आ रहे हैं. अमिताभ के इस शो में कई बार ऐसा वक्त भी आता है जब कंटेस्टटेंट के लिए मुश्किल परिस्थिति रहती है मगर अमिताभ हमेशा ही हंसी-मजाक का माहौल बनाकर रखते हैं और फैंस भी इससे एंटरटेन होते हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन शो में एक शब्द को ठीक तरह से नहीं प्रनाउंस कर पा रहे थे. उन्होंने इस बात को कुबूला और इस कठिन शब्द के उच्चाहरण को लेकर मजाक भी किया. 

Advertisement

क्या बोलते वक्त अटक गए बिग बी?

अमिताभ बच्चन ने सवाल पूछा कि म्यूकोमाइकोसिस को और किस कॉमन नेम से बुलाया जाता है? इसका सही उत्तर था ब्लैक फंगस. मगर अमिताभ बच्चन म्यूकोमाइकोसिस शब्द का उच्चाहरण ठीक तरह से नहीं कर पा रहे थे. जब अमिताभ को इस बात का एहसास हुआ कि ये शब्द बोलना कठिन है तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि- इसको तो बोलते-बोलते ही इंसान बीमार हो जाएगा.

 

चर्चा में अमिताभ बच्चन की 'Tie-Bow', जानें कौन करता है KBC में Big B का लुक स्टाइल

21 साल से शो का हिस्सा 

हालांकि इसमें कोई दोराय नहीं है कि अमिताभ बच्चन अपने शानदार उच्चाहरण के लिए जाने जाते हैं. कई सारे फिल्मों में वे नैरेटर के तौर पर नजर आ चुके हैं. साथ ही उनकी जुबान में तो फैंस को कविता सुनना और गाने सुनना भी काफी पसंद है. एक्टर अपनी शानदार पर्सनालिटी के लिए जाने जाते हैं और यही वजह है कि वे पिछले 21 साल से वे इस गेम शो के साथ जुड़े हुए हैं. 

Advertisement

BB OTT: दिव्या अग्रवाल को नहीं करण जौहर का डर, बोलीं- कौन क्या बिगाड़ लेगा?

मिल गया पहला करोड़पति

गेम की बात करें तो अभी केबीसी 13 को शुरू हुए एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ और इस सीजन का पहला करोड़पति भी सामने आ गया है. इस बार की पहली करोड़पति हैं हिमानी बुंदेला. हिमानी 1 करोड़ रुपये जीत चुकी हैं और उनके पास 7 करोड़ की धनराशि जीतने का भी सुनहरा मौका है. अब देखने वाली बात होगी कि वे ये प्राइज मनी जीत पाती हैं या नहीं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement