Advertisement

KBC 13: क्यों शो में पहुंचकर अमिताभ बच्चन के पैर नहीं छू सकते हैं कंटेस्टेंट्स?

अगर कंटेस्टेंट ने अध‍िक धनराश‍ि वाले पड़ाव में सही जवाब दिया तो वह मालामाल हो सकता है, और दूसरी कि धनराश‍ि जीते या नहीं पर महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने का अद्भुत अनुभव मिलता है. केबीसी 13 के पहले कंटेस्टेंट ज्ञानराज के लिए भी शो में पहुंचना बेहद खास अनुभव रहा.

KBC 13: अमिताभ बच्चन KBC 13: अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 24 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST
  • शो के पहले कंटेस्टेंट रहे ज्ञानराज
  • अमिताभ से मिलने का साझा किया अनुभव
  • बताया क्यों नहीं छू सकते बिग बी के पैर

कौन बनेगा करोड़पति 13 में हॉट सीट तक पहुंचने का मौका सपने के सच होने जैसा है. केबीसी अपने आप में एक बहुत बड़ा मंच है जहां असल मायनों में किस्मत चमक जाती है. अगर कंटेस्टेंट ने अध‍िक धनराश‍ि वाले पड़ाव में सही जवाब दिया तो वह मालामाल हो सकता है, और दूसरी कि धनराश‍ि जीते या नहीं पर महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने का अद्भुत अनुभव मिलता है. केबीसी 13 के पहले कंटेस्टेंट ज्ञानराज के लिए भी शो में पहुंचना बेहद खास अनुभव रहा. 

Advertisement

Times Now संग बातचीत में ज्ञानराज ने शो और अमिताभ बच्चन से मिलने के अपने एक्सपीर‍ियंस को शेयर किया. लेक‍िन उन्हें अमिताभ के करीब पहुंचकर भी उनसे हाथ तक नहीं मिला पाने का मलाल है. ज्ञानराज ने कहा- 'उनके हाथ-पैर छूने की परम‍िशन नहीं थी. उन्होंने मेरा नाम पूछा और बोले आपका नाम थोड़ा अलग है. उन्हें मेरा नाम दिलचस्प लगा. उन्होंने मेरे नाम के पीछे की कहानी और मेरे बारे में कई बातें कीं.' 

केबीसी में जीते 5 करोड़ फिर हुए कंगाल, ये है सुशील कुमार की दुखभरी दास्तान

मालूम हो कोरोना महामारी के चलते शो में पूरी सावधान‍ियां बरती जा रही हैं. इस कारण कोरोना से बचाव के लिए किसी भी तरह के शारीर‍िक संपर्क को शो में रोका जा रहा है. इससे पहले शो में कंटेस्टेंट्स अमिताभ से गले तक मिल लेते थे, पर पेंडेमिक के चलते अब कंटेस्टेंट्स को अमिताभ से दूरी बनाए रखने की हिदायत दी गई है. 

Advertisement

सेट पर आने से पहले क्वारंटीन में थे कंटेस्टेंट्स 
 
सिलेक्शन के बाद सेट पर जाने से पहले उन्हें कोरोना की वजह से क्वारंटीन में रखा गया था. इसपर उन्होंने कहा- 'सेट पर जाने से पहले आपको एक होटल में रखा जाता है. हम 10 लोग थे और हमें एक होटल में अलग-अलग फ्लोर पर रखा गया था. दूसरे दिन RTPCR टेस्ट किया गया. तीन दिन क्वारंटीन में रखा गया और चौथे दिन शूट के लिए सेट पर ले जाया गया.' 

जिनके ज्ञान का लोहा खुद KBC ने माना, जानें कहां हैं कौन बनेगा करोड़पति के विनर

'शूट के लिए सुबह साढ़े पांच बजे ही तैयार होने के लिए कह दिया गया था. सेट पर पहुंचने के बाद दोबारा टेस्ट किया गया और फिर एक कमरे में बैठने के लिए कहा गया.' 

ब्लैक और व्हाइट कपड़े पहनने की नहीं है इजाजत  

ज्ञानराज ने इससे पहले एक और इंटरव्यू में शो की पाबंद‍ियों और हॉट सीट तक पहुंचने के सभी नियम बताए थे. उन्होंने कहा कि 'हमें 10-12 जोड़ी कपड़े लाने को कहा गया था. ज्यादा भी ला सकते हैं, पर ब्लैक और व्हाइट कपड़े नहीं लाने हैं. टीम तय करेगी कि कौन सा कपड़ा पहनना है.' ज्ञानराज ने बताया कि प्रोमो में जो रेड शर्ट पहने वे नजर आ रहे हैं, वो कंपनी की ओर से दी गई है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement