Advertisement

Kaun Banega Crorepati 13: हॉट सीट पर बैठेंगे पंकज त्रिपाठी-प्रतीक गांधी, अमिताभ बच्चन संग शेयर करेंगे दिलचस्प किस्से

पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी दोनों ही सामाजिक कार्यों के लिए गेम खेलेंग. पंकज त्रिपाठी कौन बनेगा करोड़पति में जीती हुई रकम पंडित बनारस तिवारी हेमनवंती देवी फाउंडेशन को डोनेट करेंगे, जबकि प्रतीक गांधी मुकुल ट्रस्ट को दान करेंगे. 

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST
  • पंकज त्रिपाठी-प्रतीक गांधी केबीसी में करेंगे शिरकत
  • अमिताभ बच्चन संग शेयर करेंगे किस्से
  • गेम में अपने अंदाज से बांधेंगे समा

कौन बनेगा करोड़पित 13 को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो में हर हफ्ते शानदार शुक्रवार एपिसोड में दिग्गज हस्तियां अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठी हुई नजर आती हैं. इस हफ्ते के शानदार शुक्रवार एपिसोड में फेमस एक्टर पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी शिरकत करेंगे. पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी शो में अपना फ्लेवर एड करते हुए दिखाई देंगे और अमिताभ बच्चन संग कई दिलचस्प किस्से भी शेयर करेंगे.

Advertisement

जीती हुई रकम डोनेट करेंगे एक्टर्स
पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी दोनों ही सामाजिक कार्यों के लिए गेम खेलेंग. पंकज त्रिपाठी कौन बनेगा करोड़पति में जीती हुई रकम पंडित बनारस तिवारी हेमनवंती देवी फाउंडेशन को डोनेट करेंगे, जबकि प्रतीक गांधी मुकुल ट्रस्ट को दान करेंगे. 

कॉन्फिडेंस से गेम खेलेंगे पंकज-प्रतीक
अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे पंकज त्रिपाठी और प्रतीक गांधी बेहद कॉन्फिडेंस के साथ गेम खेलते हुए नजर आएंगे. गेम खेलने के साथ-साथ वो अमिताभ बच्चन के साथ अपने पर्सनल और इंडस्ट्री से जुड़े एक्सपीरियंस भी साझा करेंगे. 

KBC 13: सरबजीत सिंह ने किया 12 लाख 50 हजार के सवाल पर खेल क्विट, यह था प्रश्न 

शो का प्रोमो वाडियो भी जारी कर दिया गया है. वीडियो में प्रतीक गांधी अमिताभ बच्चन के साथ डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं. शो में प्रतीक गांधी अमिताभ बच्चन के साथ क्विज खेलते हुए भी दिखाई देंगे, जहां वो बिग बी से इंटरेस्टिंग सवाल पूछेंगे. कुल मिलाकर इस हफ्ते का शानदार शुक्रवार एपिसोड भी काफी धमाकेदार होने वाला है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement