Advertisement

KBC 14 Updates: 25 लाख के इस सवाल पर हारी डिप्टी कलेक्टर सम्पदा, क्या आप दे पाएंगे जवाब?

KBC 14 Updates Sony liv: क्विज गेमशो कौन बनेगा करोड़पति का आगाज हो चुका हैं. इस बार भी इस शो को अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं. चौथे एपिसोड में श्रुति डागा कमाल का गेम खेलती नजर आईं. श्रुती ने केबीसी के चौथे एपिसोड में 50 लाख की राशि जीतकर घर लौट गईं. जिसके बाद सिंगरौली की डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सर्राफ नई पारी खेलती नजर आईं.

अमिताभ बच्चन, डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सर्राफ अमिताभ बच्चन, डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सर्राफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

KBC 14 Updates in Hindi: न जाने कितने लोग हैं जो इस शो की हॉट सीट तक पहुंचने का सपना देख रहे हैं. लेकिन इस पांचवें एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट जीत कर हॉट सीट पर सिंगरौली की डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सर्राफ पहुंची. सम्पदा ने शुरुआती सवालों के जवाब बड़ी तेजी में दिए लेकिन, 6 लाख 40 हजार के सावाल पर उन्हें अपनी तीनों लाइफलाइन खोनी पड़ी. सम्पदा को रिस्क लेना भारी पड़ गया. वो 25 लाख के सवाल पर अटक गईं, और गलत जवाब देकर 3 लाख 20 हजार पर आ पहुंचीं. पढ़ें लाइव अपडेट्स...

Advertisement

अमिताभ ने की निडर श्रुति डागा की तारीफ 

अमिताभ बच्चन ने शो की शुरुआत श्रुति डागा की तारीफ से की. अमिताभ ने कहा अगर इंसान क्विट करने से पहले कोशिश करने की सोच ले तो किस्मत बदल सकती है. ये कितनी निडर हैं, ये इनके कल के गेम ने बता दिया. आज ये धन अमृत के द्वार खोलेंगी, एक लक्ष्मी के हाथों ये शुभ कार्य होगा.

75 लाख का सवाल
अमिताभ बच्चन ने श्रुति से सवाल किया,  उत्तर प्रदेश में कौन सा स्तूप गौतम बुद्ध के प्रबोधन के बाद, उनके पहले उपदेश का स्मरण-स्थल माना जाता है? 
ऑप्शन्स: चौखंडी स्तूप, सुजाता स्तूप, धामेक स्तूप, धौली स्तूप

श्रुति ने किया क्विट

श्रुति डागा ने 75 लाख के सवाल पर क्विट करने का फैसला लिया. वो इससे पहले अपनी सारी लाइफ लाइन इस्तेमाल कर चुकी थीं. इसलिए श्रुति ने इस सवाल का जवाब ना देने का निर्णय लिया. श्रुति ने चौखंडी स्तूप जवाब देने का सोचा था लेकिन अमिताभ बच्चन ने उनके क्विट कर लेने के बाद बताया कि ये गलत जवाब होता. इस सवाल का सही जवाब धामेक स्तूप है.

Advertisement

फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट के लिए पूछे गए ये सवाल

एक अंग्रेजी कहावत के अनुसार कौन सा जानवर अपने धब्बे नहीं बदल सकता
तेंदुआ, कुत्ता, बाघ, जिराफ    

इनमें से किस खिलाड़ी के खेल में एक गेंद का उपयोग होता है?
पीवी सिंधु, विश्वनाथ आनंद, मैरी कॉम, रोहन बोपन्ना

हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, भरत, जो हमारे देश को अपना नाम देते हैं, उनकी माता कौन थी?
अदिति, गंगा, शकुंतला, गंगाधारी

हॉट सीट पर पहुंची सम्पदा सर्राफ

फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट जीत कर हॉट सीट पर सम्पदा सर्राफ गुर्जर पहुंची हैं. सम्पदा सिंगरौली में डिप्टी कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. सम्पदा ने बताया कि केबीसी उनकी फैमिली का रीयूनियन है क्योंकि सभी सरकारी नौकरी में हैं, और अलग अलग शहरों में पोस्टेड हैं.

सम्पदा ने पार किया पहला पड़ाव

सम्पदा ने दस हजार का पहला पड़ाव पार कर लिया है. अमिताभ ने उन्हें स्क्रीन पर गाजर, मूली और बीटरूट की तस्वीर दिखा कर ये सवाल किया.  

सवाल: इन तीन सब्जियों में क्या समानता है?
ऑप्शन: ये मीठे हैं, ये पेड़ पर उगते हैं, ये भूमि के नीचे उगते हैं, ये तीखे होते हैं

इसका सही जवाब है, ये भुमि के नीचे उगते हैं. 

20 हजार का सवाल
सवाल: किस तरह के लोगों को मुद्रा नोटों को पहचानने में सहायता करने के लिए आईआईटी रोपड़ ने रोशमी नामक एक मोबाइल एप विकसित किया है?
ऑप्शन: दृष्टिहीन, बधिर, मूक, डिस्लेक्सिया ग्रसित लोग

Advertisement

सम्पदा ने सही जवाब दृष्टिहीन देकर 20 हजार जीत लिए हैं. 

40 हजार का सवाल

सम्पदा ने 40 हजार के सवाल का जवाब देकर राशि जीत ली है. अभी तक सम्पदा की सभी लाइफलाइन बरकरार है. ये था सवाल... 

सवाल: इस तरह के हॉट स्प्रिंग्स का नाम, घर के किस उपकरण के नाम से मिलता है?
ऑप्शन: फ्रिज, वॉशिंग मशीन, गीजर, एयर कंडीशनर
सही जवाब: गीजर

सम्पदा ने शो के दौरान कई कानून से दर्शकों को अवगत कराया. सम्पदा ने बताया कि बूढ़े मां-बाप को गुजारा भत्ता देना बच्चों का कर्तव्य है और कानून मे भी इसके लिए प्रावधान है. अगर बच्चे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें जेल भी हो सकती है. सम्पदा ने एक और कानून से अवगत कराया जहा, एक्सीडेंट के विक्टिम की मदद करने के बाद किसी को भी कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा. अगर वो चाहे तो अपनी मर्जी से कोर्ट में बयान दे सकता है. 

80 हजार का सवाल

सवाल: जिसकी परमाणु संख्या 3 है, इनमें कौन सा एक धातु तत्व इलैक्ट्रिक वाहन बैटरी बनाने में उपयोग किया जाता है?
ऑप्शन: लिथियम, कोबाल्ट, बेरिलियम, सिलिकॉन
सही जवाब: लिथियम
लिथियम पीरियोडिक टेबल का तीसरा एलिमेंट होता है. छोटी-छोटी बैटरी लिथियम से बनती हैं. 
 

1 लाख 60 हजार का सवाल
अमिताभ ने सम्पदा से एक लाख 60 हजार का सवाल पूछा, सम्पदा ने बिना वक्त लिए इस सवाल का जवाब दे दिया. 

Advertisement

सवाल: नवाब शाहजहां बेगम द्वारा निर्मित, यह ताजमहल आप किस शहर में देख पाएंगे?

लखनऊ, हैदराबाद, जूनागढ़, भोपाल

सही जवाब: भोपाल

तीन लाख 20 हजार का सवाल
किस केंद्रीय मंत्रालय के कार्यालय, नए उद्घाटन किए हुए वाणियज्य भवन नामक ईमारत में स्थित हैं?
ऑप्शन: कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, हेवी इंडस्ट्री, पावर, होम अफेयर्स
इस सवाल का सही जवाब है, कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

सोनू सूद ने दी बधाई

सम्पदा ने 3 लाख 20 हजार का पड़ाव पार कर लिया था. जिसके बाद सोनू सूद ने कॉल पर बात की, और बताया कि सम्पदा ने कोरोना काल में बहुत मदद की. इन्होंने लोगों को घर पहुंचाने और ऑक्सीजन मुहैया कराने में मदद की थी. सिंगरौली में एक केस था जहां एक परिवार में मा-पिता दोनों को कोरोना था, और उनका छोटा बच्चा था. एक आइसोलेशन में रखा गया था, एक को नहीं. उन्होंने सोनू सूद से संपर्क किया था. उस केस को लेकर तब हमारी बातचीत हुई थी. जिसके बाद कई बार उस दौरान हमारा सम्पर्क हुआ था.

6 लाख 40 हजार का सवाल 
सवालसाहुर लुधियावनी ने 1957 में मानवता द्वारा किस तकनीक प्रगति की प्रशंसा में मेरे अहद के हसीनों लिखा था?
ऑप्शन: पहला कम्प्यूटर, डीएनए डबल हेलिक्स, स्पूतनिक 1 का लॉन्च, पहला क्रेडिट कार्ड
सही जवाब: स्पूतनिक 1 का लॉन्च
इस सवाल का जवाब देने में सम्पदा को कठिनाई हुई लेकिन अमिताभ के कहने के बावजूद उन्होंने लाइफलाइन नहीं ली, और रिस्क लेते हुए जवाब दिया और 6 लाख 40 हजार जीत लिए. जिस पर अमिताभ उन्हें ढीठ और जिद्दी तक कह दिया.

Advertisement

12 लाख 50 हजार का सवाल

सम्पदा 12 लाख 50 हजार के सवाल पर अटक गईं और दो-दो लाइफलाइन यूज करने पड़े. सम्पदा ने पहले ऑडियन्स पोल का इस्तेमाल किया लेकिन कोई सटीक जवाब ना मिलने पर वीडियो कॉल अ फ्रेंड का इस्तेमाल किया. इस लाइफलाइन में उन्होंने अपने फैमिली फ्रेंड डॉ. जीतेंद्र शर्मा से बात की. वहां से भी सम्पदा को कोई खास मदद नहीं मिली, जिसके बाद उन्होने अपनी तीसरी और आखिरी लाइफलाइन यूज की, 50-50. जिसके बाद उन्होंने फ्रांस जवाब दिया. अमिताभ ने काफी सस्पेंस के बाद इस सवाल का सही जवाब बताया. 

सवाल:इनमें से किस देश के संविधान की प्रस्तावना, वी द पीपल...शब्दों से शुरू नहीं होती है?

ऑप्शन:जाम्बिया, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश, फ्रांस

सही जवाब: फ्रांस

पहले सम्पदा जाम्बिया और बांग्लादेश में कन्फ्यूज हो गई थीं. फिफ्टी-फिफ्टी लाइफलाइन यूज करने के बाद उन्होने सही जवाब फ्रांस दिया और 12 लाख 50 हजार रुपये जीत लिए हैं. 

25 लाख रुपये का सवाल

सवाल: तेलंगाना का रामप्पा मंदिर, जो एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है, इनमें से किससे अपना नाम प्राप्त करता है?
ऑप्शन: एक राजा, एक पंडित, एक सेनापति, एक मूर्तिकार

सही जवाब: एक मूर्तिकार

इस सवाल पर सम्पदा अटक गई और अपनी लाइफलाइन खो जाने का अफसोस जताया और कहा कि यहां 50-50 काम आ जाता. अमिताभ ने उन्हें बताया कि इस पड़ाव पर शायद से काम नहीं चलता है. आपको सोच समझकर आगे बढ़ना होगा. सम्पदा ने कयास जताए कि उन्हें पंडित लग रहा है. अगर ये जवाब गलत हुआ तो 12.50 से 3.20 पर आ जाउंगी. लेकिन रिस्क लेते हुए सम्पदा ने फाइनल उत्तर दिया पंडित, और ये गलत जवाब निकला. सम्पदा शो से तीन लाख 20 हजार लेकर जाएंगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement