Advertisement

KBC 14: मिर्जा बेग ने सुई-धागे के डिब्बे पर लिए बिग बी के ऑटोग्राफ, मुरीद हुए अमिताभ बच्चन

KBC 14: मिर्जा ने बिग बी से अपने धागे के डिब्बों पर ऑटोग्राफ मांगा. ये बात अमिताभ के भी दिल को छू गई. छत्तीसगढ़ के मिर्जा की बातों से अमिताभ बच्चन भी बहुत इम्प्रेस नजर आए.

अमिताभ बच्चन, मिर्जा बेग अमिताभ बच्चन, मिर्जा बेग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

कौन बनेगा करोड़पति क्विज खेलकर इनाम जीतने के लिए ही नहीं. बल्कि लोगों से इमोशनली जुड़े रहने के लिए भी जाना जाता है. वहीं अमिताभ सभी के फेवरेट होस्ट के रूप में जाने जाते हैं. इसकी वजह से देश के कोने-कोने से आए लोगों की भावनाओं को रिस्पेक्ट देना, जो कि शो के मेकर्स बखूबी जानते हैं. हाल ही में शो के एक एपिसोड में छत्तीसगढ़ के मिर्जा इसाक बेग फास्टेस्ट फिगंर्स फर्स्ट जीत कर हॉट सीट पर पहुंचे. उन्होंने अमिताभ से ऐसी स्वीट सी डिमांड की, वो सबके दिल को छू गई. 

Advertisement

मिर्जा ने भरा महिलाओं को समझने का दम
मेकर्स ने आने वाले शो का प्रोमों सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जहां छत्तीसगढ़ के मिर्जा की बातों से अमिताभ बच्चन भी बहुत इम्प्रेस नजर आए. मिर्जा ने कहा- मैं एक लेडीज टेलर हूं. लेकिन मैं वो करता हूं जो कोई नहीं कर सकता. लेडीज टेलर होना किसी चमत्कार से कम नहीं है. क्योंकि लेडीजों को समझना और उनके नखरों को झेलना, उनसे पैसों को लेकर मोल भाव करना सबसे मुश्किल काम है. हर किसी के बस की बात नहीं है. लेकिन मैं कर लेता हूं. इस पर अमिताभ भी हंसने लगते हैं और पूछते हैं कि आदमी नहीं समझ सकता आप कैसे समझ लेते हैं. 

 

मिर्जा के मुरीद हुए बिग बी

इसके बाद मिर्जा ने अमिताभ से एक प्यारी सी रिक्वेस्ट की. मिर्जा ने बिग बी से अपने धागे के डब्बों पर ऑटोग्राफ मांगा. ये बात अमिताभ के भी दिल को छू गई. मिर्जा ने धागे का डिब्बा आगे कर कहा- मैं आपका इसपर ऑटोग्राफ चाहता हूं. जाहिर है कि मिर्जा लेडीज टेलर हैं तो धागे का डब्बा उनकी रोजी रोटी से जुड़ा है. इस बात को जानकर अमिताभ भी उनके मुरीद हो गए. 

Advertisement

अमिताभ ने मिर्जा की बातों की वेल्यू समझाते हुए कहा कि- इन्होंने जिस डिब्बे पर मेरे साइन लिए हैं. वो धागे का डिब्बा है. उसमें ये अपने औजार रखते हैं. जिससे इनका कार्य चलता है. इसके बाद अमिताभ ने मिर्जा का शुक्रिया अदा किया. 

मिर्जा ने अमिताभ को बताया कि, ''सर, मैं आपका ऑटोग्राफ अपने साथ वापस ले जाना चाहता हूं. इस शो में आना मेरा लेबल बन गया है. मेरे पास ऐसा कोई विज्ञापन या बैनर या बोर्ड नहीं है जिससे लोग मेरा नाम और घर की पहचान सकें. मेरे पास साइनबोर्ड नहीं है या कुछ भी नहीं है जो कहता है कि मैं सिलाई करता हूं. लेकिन अब, मुझे इसके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है, मुझे ‘केबीसी’ के कारण जाना जाएगा.’’

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement