
टीवी के सबसे पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को यूं ही सपने सच करने वाला नहीं कहा जाता. 14वें सीजन में चल रहा ये शो लगातार लोगों के सामने ऐसी कहानियां लेकर आता है जो लोगों को इमोशनल तो करती ही हैं, साथ ही इंस्पिरेशन भी बनती हैं.
शुक्रवार को KBC 14 में हॉट सीट पर ऐसी ही एक कंटेस्टेंट थीं. लूनावाड़ा, गुजरात से आईं ऋचा पुवार जब 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' क्विज जीतकर हॉटसीट पर पहुंचीं तो उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी. लेकिन उनकी कहानी दिल को छू जाने वाली थी.
गंभीर हेल्थ कंडीशन
ऋचा ने हॉट सीट पर होस्ट अमिताभ बच्चन को बताया कि कुछ ही महीने पहले उन्हें एक गंभीर समस्या का पता चला है. उन्होंने कहा, 'मुझे पता लगा कि मेरी 80% किडनी, दोनों किडनी डैमेज हो गई हैं. ट्रांसप्लांट या डायलिसिस, दो ही मेरे पास ऑप्शन हैं.'
ऋचा ने बताया कि इस दौरान उनका सबसे बड़ा सपोर्ट उनके भाई रहे, जिन्हें वो शो पर भी साथ में लेकर आई हैं. उन्होंने कहा, 'ये नेशनल टेलीविजन है, मैं अपने भाई को थैंक यू बोलना चाहूंगी. सर जैसे ही मेरी बीमारी का पता लगा, सबसे पहला व्यक्ति वो था जिसने कहा चिंता मत करो मेरे पास दो (किडनी) हैं.'
ऋचा ने लोगों से यह भी अपील की कि जब परिवार में किसी को ऐसी कोई गंभीर समस्या हो तो सपोर्ट सिस्टम कितना ज्यादा जरूरी होता है. उन्होंने आगे कहा, 'मैं इस प्लेटफॉर्म से लोगों से अपील भी करना चाहूंगी कि जब भी कभी अपने परिवार में किसी को ऐसी कोई तकलीफ हो, तो आप आगे आइए, उसका मोरल सपोर्ट बनिए, उसे सहारा दीजिए, जिससे उस बीमारी से तो लड़ना ही है उसे, लेकिन वो इससे निकल सकता है. हमेशा उसे ये नहीं रहेगा कि कोई (समस्या है) और सर जब सब साथ होते हैं तो बहुत हिम्मत आ जाती है.'
महिलाओं के लिए बनीं इंस्पिरेशन
ऋचा ने बताया कि जहां से वो आती हैं, वहां आसपास के इलाके से कभी कोई 'कौन बनेगा करोड़पति' पर नहीं पहुंचा है. और इसीलिए वो महिलाओं को शो पर आने के लिए इंस्पायर करना चाहती हैं. ऋचा ने कहा, 'मैं जहां से हूं वहां के आसपास के सात जिले से कोई लेडी हॉट सीट या केबीसी में नहीं आई है. तो मैं उनके लिए इंस्पिरेशन बनना चाहूंगी कि कोई भी जगह हो, छोटी हो या बड़ी हो हाउसवाइफ हो, लेकिन आप आ सकती हो तो प्ले अलॉन्ग खेलो और कोशिश करो, इंस्पिरेशन मुझसे लो.'
कॉन्फिडेंस से खेलीं ऋचा
ऋचा ने पूरे कॉन्फिडेंस से केबीसी खेला और जहां कहीं फंसी वहां हेल्पलाइन भी ली. उन्होंने बड़ी आसानी से 6.4 लाख रुपये के लिए पूछे सवाल का जवाब दिया. लेकिन 12वें सवाल का जवाब उनके पास नहीं था. इसलिए उन्होंने यहीं पर अपना गेम खत्म किया और अब 6.4 लाख रुपये की इनाम राशि के साथ अपने घर वापिस लौटेंगी.