
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति गेम शो को होस्ट कर रहे हैं. इन दिनों KBC 15 टीवी पर चल रहा है और दर्शकों को खूब पसंद भी आ रहा है. देशभर से कई कंटेस्टेंट अपनी किस्मत आजमाए शो में हिस्सा ले रहे हैं. वहीं कुछ को हॉटसीट पर पहुंचकर बड़ी धनराशि जीतने का मौका भी मिल चुका है. इस बीच केबीसी के मंच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहा केबीसी का वीडियो
इस वीडियो में अमिताभ बच्चन एक कंटेस्टेंट से मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को लेकर सवाल कर रहे हैं. अमिताभ कंटेस्टेंट से पूछते हैं कि कमलनाथ जी ने इतने किसानों का कर्ज माफ किया था. इसके लिए वो बड़ी रकम वाले ऑप्शन भी सामने रखते हैं. कंटेस्टेंट जवाब देता है- 27 लाख. ये जवाब सही बताया जाता है. अब शो से जुड़े चैनल ने इस वीडियो को शेयर कर साफ किया है कि असल में ये वीडियो नकली है. अमिताभ के शो पर किसी भी कंटेस्टेंट से ये सवाल नहीं किया गया.
चैनल ने दी सफाई
सोनी टीवी चैनल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर और इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए इस वीडियो का सच बताया है. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया, 'कौन बनेगा करोड़पति की ये फेक वीडियो लोगों को गुमराह कर रही है. अगर आपको सही एपिसोड को देखना है तो हमारे यूट्यूब चैनल पर जाइए.'
वहीं ट्विटर पर शेयर पोस्ट में लिखा गया, 'हमारे शो कौन बनेगा करोड़पति की एक फेक वीडियो के वायरल होने के बारे में हमें आगाह किया गया है. इन वीडियो में होस्ट और कंटेस्टेंट की नकली आवाज का इस्तेमाल कर झूठा कंटेंट दिखाया गया है. हम ऐसी गलत जानकारी की सख्त निंदा करते हैं. हम इस मामले पर साइबर सेल के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. दर्शकों से अनुरोध है कि बिना वैरिफाई हुए कंटेंट को शेयर करने से बचें.'
सोशल मीडिया पर इस फेक वीडियो पर यूजर्स का अलग-अलग रिएक्शन आया है. कई फेक वीडियो को देखकर चैनल और शो की निंदा कर रहे थे. हालांकि अब चैनल की तरफ से सच सामने आने के बाद चीजें साफ हो गई हैं. अमिताभ बच्चन साल 2001 से केबीसी को होस्ट कर रहे हैं. उन्हें बतौर होस्ट फैंस काफी पसंद भी करते हैं. शो का 15वां सीजन भी दर्शकों के फेवरेट शोज में से एक बन चुका है.