Advertisement

KBC 14: चोरी छिपे कुंभ गए अक्षय कुमार, जानकर क्यों हैरान गए अमिताभ बच्चन?

कौन बनेगा करोड़पति का नया प्रोमो शेयर किया जा चुका है. प्रोमो में अक्षय कुमार, बिग बी के सामने अपना एक राज शेयर करते दिख रहे हैं. प्रोमो में शो पर अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार को कुंभ मेले के बारे में बात करते हुए देखा गया. खिलाड़ी कुमार कहते हैं कि चुपचाप कुंभ में गए थे.

अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

कौन बनेगा करोड़पति अपने अंतिम पड़ाव पर है. शो खत्म हो उससे पहले अक्षय कुमार, बच्चन साहब के शो के मेहमान बनने जा रहे हैं. अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन की मजेदार बातचीत दर्शकों को एंटरटेन करने वाली है. केबीसी के मंच पर अक्षय कुमार एक चौंका देने वाला खुलासा भी करते दिखेंगे. 

कुंभ मेला जा चुके हैं अक्षय कुमार 
कौन बनेगा करोड़पति का नया प्रोमो शेयर किया जा चुका है. प्रोमो में अक्षय कुमार, बिग बी के सामने अपना एक राज शेयर करते दिख रहे हैं. प्रोमो में अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार को कुंभ मेले  के बारे में बात करते हुए देखा गया. केबीसी पर महानायक अमिताभ बच्चन ने अक्षय कुमार से पूछा, क्या वो कभी कुंभ मेले में गए हैं. इसका जवाब देते हुए अक्षय कहते हैं,  'हां मैंने कुंभ का अनुभव किया है, लेकिन चुपके से.'

Advertisement

इस पर विस्तार से बात करते हुए अक्षय कुमार बताते हैं, 'मौका मिला था, चुप चाप चला गया था, चुप चाप जाके वापस आया.' अक्षय कुमार की बात सुनने के बाद बिग बी के एक्सप्रेशन देखने लायक हैं. वो कहते हैं, 'ये चुप चाप गए.' महानायक बच्चन की बात सुनने के बाद अक्षय कुमार का मजाकिया अंदाज बाहर आता है. वो कहते हैं,  क्यों, मैं चुप चाप नहीं जा सकता? आप कितनी जगहों पर चुपचाप जाते हो, तो मैं नहीं जा सकता क्या?  

अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार की बातचीत देख कर फैंस शो के लिए बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. प्रोमो हिट है, तो सोचिए पूरा एपिसोड कितना मस्त होने वाला है. 

अक्षय कुमार ने बताया सेल्फ डिफेंस 
इससे पहले अक्षय कुमार केबीसी के सेट पर महिलाओं को  सेल्फ डिफेंस की जानकारी देते नजर आए थे. अक्षय ने शो पर दर्शकों को बताया कि आपको मजाक लग सकता है. पर ये सच है कि चिल्लाना  सबसे अच्छा सेल्फ डिफेंस है. अक्षय ने एक महिला के साथ इस सेल्फ डिफेंस की तकनीक को करके भी दिखाया है. 

Advertisement

अक्षय कुमार शो पर महिला की तरफ आगे बढ़ते दिख रहे हैं. वहीं महिला जोर से चिल्लाने लगती है. इसके साथ ही उन्होंने सभी महिलाओं को अपने सेल्फ डिफेंस में ये तरीका अपनाने की सलाह दी. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement