Advertisement

कैसे होती है ऑनलाइन डेट‍िंग, अमिताभ ने पूछा कंटेस्टेंट से सवाल!

बॉलीवुड शहंशाह कई मौकों पर साबित कर चुके हैं कि नये जमाने के साथ चलते हुए उन्होंने खुद को सोशल मीडिया प्रो बना लिया है. वहीं अब बिग बी ने केबीसी पर डेटिंग ऐप के बारे में जानने में दिलचस्पी दिखाई है.

आयुष गर्ग, अमिताभ बच्चन आयुष गर्ग, अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

Kaun Banega Crorepati 14: केबीसी के नये अध्याय का शानदार आगाज हो चुका है. हर साल की तरह इस साल भी अमिताभ बच्चन ((Amitabh Bachchan) के शो को दर्शकों बेइंतिहा प्यार मिलना शुरू हो गया है. इसके साथ ही बच्चन साहब ने शो पर आने वाले कंटेस्टेंट्स से मजेदार सवाल करना भी शुरू कर दिया है. हैरानी तो तब हुई जब बिग बी ने केबीसी पर आये आयुष गर्ग से डेटिंग ऐप बहुत सारे सवाल कर डाले. 

Advertisement

बिग बी ने डेटिंग ऐप पर किया सवाल
बॉलीवुड शहंशाह कई मौकों पर साबित कर चुके हैं कि नये जमाने के साथ चलते हुए उन्होंने खुद को सोशल मीडिया प्रो बना लिया है. वहीं अब बिग बी ने केबीसी पर डेटिंग ऐप के बारे में जानने में दिलचस्पी दिखाई है. असल में हुआ ऐसा कि इस दफा हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने यंग आयुष गर्ग बैठे थे. बच्चन साहब ने उनसे पूछा कि आपके साथ शो पर कौन आया है.

सवाल  का जवाब देते हुए आयुष गर्ग ने कहा कि वो शो पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आये हैं. बिग बी आयुष की चुटकी लेते हुए कहते हैं कि लोग अपने पेरेंट्स और दोस्त के साथ आते हैं. पहली बार कोई शो पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ आया है. बात आगे बढ़ती है और बिग बी आयुष से पूछते हैं कि उनकी लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी. अपने चेहरे पर बड़ी सी स्माइल लिये हुए आयुष कहते हैं कि वो अपनी गर्लफ्रेंड से डेटिंग ऐप के जरिये मिले थे.

Advertisement

बस फिर क्या था. आयुष गर्ग ने डेटिंग ऐप का नाम लिया ही था कि बिग बी ने उनसे उसके बारे में पूछ डाला.अमिताभ बच्चन आयुष से पूछते हैं कि, ये ऑनलाइन डेटिंग होती क्या है? इसके बाद वो सफाई देते हुए कहते हैं, मैं ये अपने लिए नहीं पूछ रहा हूं. बॉलीवुड शहंशाह के इस सवाल ने हर किसी को हैरान कर दिया था. आयुष गर्ग और बच्चन साहब की इस मजेदार बातचीत ने हर किसी का दिन बना दिया. अगर आपने ये वीडियो मिस किया है, तो जल्दी से देख लीजिये. ऐसी मजेदार चीजें बार-बार देखने को कहां मिलती हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement